*हीरत शिशोदिया एनसीआर में बॉलीवुड के प्रोग्राम में प्राप्त किया पहला स्थान*
नोएडा
NCR में उभरते सिंगर के लिये आज नोएडा में आयोजित सेमी फाइनल कार्यक्रम में हीरत ने प्रथम स्थान प्राप्त की.
संगीत प्रतियोगिता एक सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसे उत्कृष्ट प्रतिभा को पहचान कर विभिन्न गायन शैलियों में नई और युवा प्रतिभाओं की पहचान कर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित. किया जाता है.
हीरत उद्यान विभाग नोएडा के पूर्व निदेशक के पी सिंह की पोत्री है. उसकी इस सफ़लता पर सेक्टर 122 के निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है.