* नोएडा रत्न अशोक श्रीवास्तव डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित*
नोएडा
सामाजिक संस्था *नवरत्न फॉउंडेशन्स* के संस्थापक अध्यक्ष
* नोएडा रत्न अशोक
श्रीवास्तव* को *सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी* ने *डीजीपी हिमाचल प्रदेश श्री संजय कुंडू जी* द्वारा अभूतपूर्व सामाजिक कार्यों के लिए *"डॉक्टरेट"* की मानद उपाधि प्रदान कराई.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ आशीष गुप्ता, के. योगेश, डॉ. अलोक, श्रीमती अंजू सिंह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.
डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने गत करीब 40 वर्षो से समाज सेवा मे समर्पित भाव से विभिन्न आयामों में कार्यक्रम कर रहे है. अभी तक नवरत्न के माध्यम से गरीब महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिये 35 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं साथ मैं 6 प्रोड़ शिक्षा केंद्र, 8 कंप्यूटर शिक्षण केंद्र, एक गरीन बच्चों के लिये निशुल्क नवरत्न ज्ञानपीठ ओर बुज़ुर्गो के लिये फिजियोथेरेपी सेंटर भी स्थापित किया है.
नोएडा के सभी लोगों ने डॉ. अशोक श्रीवास्तव को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
नवरत्न परिवार इस उपलब्धि से गदगद है.