जनशक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया महिला सम्मान समारोह

 नो



एडा


जनशक्ति सेवा समिति द्वारा रिया वाही मिसेज यूनिवर्स नार्थ इंडिया 2021 एवं शारदा चुतर्वेदी महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा एवं उनकी टीम के सम्मान समारोह का आयोजन जी डी गोयनका स्कूल सेक्टर 50 के सभागार में किया गया इस अवसर पर मिसेज रिया वाही एवं शारदा चुतर्वेदी व उनकी टीम को  जनशक्ति सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राप्त सम्मान के लिए रिया वाही द्वारा जनशक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं जी डी गोयनका स्कूल प्रबंधक राजन ठकराल का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। भविष्य की योजनाओं को लेकर रिया वाही ने कहा कि कोरिया में होने वाले मिसेज यूनिवर्स खिताब में भी वह भाग लेंगी । उन्होंने कहा कि इस  कामयाबी के पीछे उनके पति और परिवार का जो सहयोग उन्हें  मिला वह सराहनीय है अगर उनका सहयोग ना मिलता तो शायद यह मेरे लिए संभव नही था। वहीं शारदा चुतर्वेदी ने सम्मान के लिए आभार प्रकट किया ओर मिली जिम्मेदारी के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर चैयरमेन रविकांत मिश्रा ने कहा कि जनशक्ति सेवा समिति के लिए सम्मान की बात है कि शहर की दो महिला शक्तियों जो अलग अलग क्षेत्रों मे अपनी पहचान के साथ साथ शहर का नाम रोशन कर रहीं हैं ऐसी विभूतियों को सम्मनित करने का मौका हमे मिला।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा, महासचिव शिवलाल सिंह,अमरनाथ धवन,राजन ठुकराल,जे एस अरोड़ा, विनोद तिवारी, कौशल मिश्रा(जनशक्ति सेवा समिति के हरिद्वार प्रभारी ) ज्योति चतुर्वेदी, संजीव कौशिक, रोहन पंडित, अंकुश भारद्वाज,प्रतिभा वर्मा, निधि सिरोही, सोनिया ठुकराल , सरोज भाटिया, मधु मेहरा, छाया राय, त्रिलोक शर्मा, भारती नेगी, डॉ आरती जैन,साक्षी शर्मा अरुण शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल