जे पी सक्सेना कंप्यूटर एजुकेशन सेन्टर के माध्यम से नवरत्न फाउंडेशन्स एवं वी केयर ने पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए कंप्यूटर शिक्षा का किया मार्ग प्रशस्त




नोएडा 

नोएडा के सेक्टर 12 की ओ ब्लाक मार्किट में *नवरत्न फाउंडेशन्स* एवं *वी केयर* संस्था ने *आर्थिक रूप से अत्यंत कमज़ोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों* को आज के वातावरण में *आवश्यक कंप्यूटर एजुकेशन मुहैया कराने के लिए जे. पी सक्सेना कंप्यूटर एजुकेशन सेन्टर प्रारम्भ किया है* जहाँ न्यूनतम शुल्क पर बेसिक कोर्स से लेकर ऑफिस वर्क के एडवांस कोर्सकी विधिवत शिक्षा प्रदान की  जाएगी. इस शिक्षा केंद्र का *उद्घाटन वी केयर के संस्थापक कर्नल अमिताभ अमित एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती समिता अमित के साथ श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव व प्रदीप श्रीवास्तव जी ने सयुंक्त रूप से किया*

इस अवसर पर श्रीमती एवं विंग कमांडर वर्मा  के संग सरदार मंजीत सिंह बुटालिया. नीरज भटनागर, अदित भटनागर, विवेक श्रीवास्तव, सेक्टर 12 एवर ग्रीन एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला, शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिन्दू,लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, चलेंजेर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, श्वेता गुप्ता, महिमा भटनागर, पीयूष मोहन अग्रवाल, डॉ, समरजीत चौधरी, अदिति भटनागर शेखर धर, सुनील सिन्हा. रागिनी भटनागर इत्यादि उपस्थित हुए. 

नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह नवरत्न एवं वी केयर का निठारी के बाद *दूसरा कंप्यूटर शिक्षण केंद्र है जो की सेक्टर 12 के आस पास के छात्रों के लिए लाभदायक होगा. यहाँ शिक्षण शुल्क नाममात्र के लिए रखा है ताकि सभी गरीब छात्र एवं छात्राएं इसका भरपूर उपयोग कर सकें.*

वी केयर के अध्यक्ष कर्नल अमिताभ ने कहा की बेसिक कोर्स के साथ 12 कक्षा एवं उपर के छात्रों के लिए एक *विशेष रोज़गार उन्मुख कोर्स प्रारम्भ किया गया जिसमे एम् एस वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट के साथ अंग्रेजी भाषा अलग से भी सिखाई जाएगी. इसके साथ ऑफिस में होने वाले सभी कार्यों का भी विधिवत प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि इन सब से प्रशिक्षत होने के बाद नौकरी मिलने और करने में कोई समस्या ना आये*

कोर्स डायरेक्टर श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए  इस तरह के कंप्यूटर शिक्षण केंद्र *नोएडा के अन्य भागों में समयानुसार प्रारम्भ किये जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका लाभ ले सकें क्योंकि कंप्यूटर अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और इसमें परांगत होंना ही पड़ेगा अगर जिदंगी को सफल बनाना है*

कार्य्रकम में धन्यवाद प्रस्ताव नवरत्न के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल