सेक्टर 122 में रावण दहन का हुआ भव्य आयोजन

 "जब समाज साथ हो, तो हर रावण जलता है" 

 नोएडा : 2 अक्टूबर  को गांधी  और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर नोएडा के सेक्टर 122 में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 2500 स्थानीय निवासी एवं आगंतुकों ने भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव मनाया।

आवासीय संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 122 वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया, जिसका उद्देश्य केवल धार्मिक परंपराओं का पालन करना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना भी था।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के रावण दहन का प्रमुख उद्देश्य था:सामाजिक एकता.नशामुक्ति.स्वच्छता और महिला सुरक्षा

.साइबर अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरूकता. 

सेक्टर 122 के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से नोएडा शहर को यह संदेश दिया कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक किसी भी बुराई से लड़ना मुश्किल है। रावण दहन को प्रतीक बनाकर समाज की वर्तमान बुराइयों—जैसे नशा, हिंसा, असहिष्णुता, और अपराध—का सामूहिक विरोध किया गया।

आयोजन का मुख्य आकर्षण 25 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन तथा सेक्टर के ही बच्चों द्वारा रामलीला मंचन. 

“*जब हम सब एकजुट हैं, तो हर रावण कमजोर है।*”

डॉ शर्मा के अनुसार





इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि धार्मिक पर्व सिर्फ परंपराओं तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का माध्यम भी बन सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन