फैक्ट्री और भवन बनाने में आ रही है बाधा, तो करें यह उपाय

 

 

 छोटा सा परिवर्तन बदल सकता है आपकी तकदीर 

 

मेरठ। आपके पास भूखंण्ड है और आप फैक्ट्री लगाना चाहते हैं, सभी प्रयास बेकार हो चुके हैं तो आप यह उपाय जरूर करें। आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। 

 

महाराज भोज ने खुद इस पर शोध किया था कि आप सही मुहूर्त पर भूखंड के बीच अनार का पौधा लगा दें। उसे सींचें, ध्यान रखें कि कोई जानवर न खा जाए या सूख न जाए। बस दो से तीन माह में आपका काम बनेगा और आप फैक्ट्री, निर्माणशाला, गोदाम लगा सकेंगे।

 

ठीक इसी प्रकार अगर आपको आवास, मकान, निवास, कोठी बनाने में किसी भी तरह की रूकावट आ रही है, तो आप नीम की लकड़ी का घर बनवा कर मंदिर में मनोकामना के साथ दान करें। यदि अगर घर अधूरा पड़ा है और उसे पूरा करने में बार-बार अड़चन आ रही हो तो उसमें श्री गजानन गणेश की छोटी सी मूर्ति रखें। उनकी रोज पूजा करें। साथ ही गौ-घृत का दीया जलाकर प्रार्थना करें। पूजा के बाद गुड़ बांटें तो निश्चित ही आपका घर पूरा होगा और समस्त बाधाओं का नाश होगा।

 

वास्तु शास्त्र में तोड़-फोड़, व डर की कोई गुंजाइश नहीं है। बस एक छोटा सा परिवर्तन आपकी तकदीर बदल सकता है। ज्योतिष के साथ वास्तु शास्त्र अपनाएं, जीवन को बीमारी और परेशानी मुक्त बनाएं।

 

- आचार्य डॉ. संजीव अग्रवाल, मेरठ।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल