नोएडा में बसंत पंचमी  एवं सरस्वती पूजा  29 को

*सुबह 10 बजे कम्युनिटी सेण्टर में* 
 _सेक्टर 122 में पहली वार_ 
नोोएडा । सेेेक्टर 122 आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि वसंत पंचमी पर ज्ञान और बुद्धि की देवी *मां सरस्वती* के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है।  गुरु शिष्य परंपरा के तहत माता-पिता इसी दिन अपने बच्चे को गुरुकुल में गुरु को सौंपते थे। यानि बच्चों की औपचारिक शिक्षा के लिये यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। जिस तरह  सैनिकों के लिए उनके शस्त्र और विजयादशमी का पर्व, उसी तरह और उतना ही महत्व छात्रों  एवं कलाकारों के लिए बसंत पंचमी का है| चाहे वह कवि, लेखक, गायक, वादक, नाटककार हों या नृत्यकार, सब इस दिन का प्रारम्भ अपने उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की वंदना से करते हैं|
पूजा : 29 जनवरी सुबह 10.30
. सांस्कृतिक संध्या: शाम 7- 9
 *सांस्कृतिक संध्या* में 122 सेक्टर के बच्चे सिंगिंग एवं डाँस के कार्यक्रम में प्रतिभागी बनेंगे। अव्वल स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के आख़िरी हिस्से में कथक नृत्य/संगीत की मनमोहक प्रस्तुति होगी।


डॉक्टर शर्मा ने बताया कि सभी से निवेदन किया गया है कि बसंत पंचमी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये  सुझाव व सहभागिता जरुर दें।
 बच्चों सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिये नाम निम्न निवासियों को दियाा जा सकता है।
. नीरज सिंह 9910405113
. नूतन नयन सिंह 8810618710
 *प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु।* 
अर्थात मां आप परम चेतना हो|देवी सरस्वती के रूप में आप हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका हो| हम में जो आचार और मेधा है उसका आधार मां आप ही हो| इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत है|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल