ब्राजील में संपन्न रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के फाइनल में हंगरी की जसिर्क्रेटाक टीम को मिला ताज

-    नेमार जूनियर्स फाइव 2019 की राष्ट्रीय चैंपियंस कलिना रेंजर्स ने विश्व फाइनल्स में किया भारत का प्रतिनिधित्व और आगे जाकर चैंपियन बनने वाले हंगरी के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की


-    नेमार जूनियर से मिलने का कलिना से साओ पाउलो  तक का सफर


-    चोट के चलते लंबे समय से मैदान से दूर रहे ग्लोबल फुटबॉल सुपरस्टार नेमार जूनियर भी पहली बार एक्शन में दिखे


भारत, : प्राइया ग्रांडे, ब्राजील में रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव विश्व फाइनल में दुनिया की दो सबसे दमदार फाइव-ए-साइड फुटबॉल टीमों को ताज पहनाया गया। इसके लिए खासतौर पर ग्लोबल फुटबॉल सुपरस्टार नेमार जूनियर ने कोपा अमेरिका में लगी चोट के बाद पहली बार मैदान में कदम रखा। यहां स्थित इंस्टीट्यूटो प्रोजेटो नेमार जूनियर में 12-13 जुलाई को वर्ल्ड फाइनल्स में जबरदस्त भिडंत के बाद हंगरी (मिश्रित) और स्लोवाकिया (महिला) शीर्ष पर रहे। यही वह जगह है जहां ब्राजील के लोग फुटबॉल खेलते हुए बड़े होते हैं। रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव दुनिया का सबसे बड़ा फाइव-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट है। एनर्जी ड्रिंक का बड़ा खिलाड़ी 'रेड बुल' इसका आयोजन करता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती