वक्फ संशोधन विधेयक देश के गरीब मुसलमानों व बहनों के विकास मे सहायक होगा,अब नही होगा गैर वक्फ भूमि पर कब्जा: डा.बंसल



विपक्ष वक्फ पर तुष्टीकरण कर रहा

नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक बहुत सोच-समझकर प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी  नेतृत्व मे सरकार द्वारा लाया गया है।यह किसी के खिलाफ नहीं है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया,संसद में प्रस्तुत हुआ, JPC में भेजा गया,वहां विस्तार से चर्चा हुई,फिर यह बिल लोकसभा एवं राज्यसभा  में पास होने के बाद इस पर  राष्ट्रपति  ने मोहर लगाई है।वक्फ संशोधन अधिनियम 8 अप्रैल से देशभर में लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि वक्फ अधिनियम को प्रभावी कर दिया गया है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि इस बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है।कुछ मुट्ठी भर लोगों के कैद में जो पूरा वक्फ बोर्ड रहता था उससे बाहर निकलने का रास्ता बना है। इससे कांग्रेस, सपा, TMC बेचैन है।देश मे बड़े पैमाने पर निजी सम्पति,मंदिर की जमीन,तालाब, पोखर, खलिहान और ग्राम समाज की जमीनों को भी वक्फ घोषित किया गया है, जिसे सरकार ने पूरी तरह अवैध माना है।  सरकारी जमीन, ग्राम समाज की जमीन और सार्वजनिक संपत्तियां किसी भी सूरत में वक्फ घोषित नहीं की जा सकतीं।केवल उन्हीं संपत्तियों को वक्फ माना जाएगा जो किसी व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रूप से दान की गई हों।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार के अलावा कोई ऐसी सरकार नहीं जो यह काम कर सकती थी।यह देश के लिए जरूरी था।बहुत सही समय पर यह निर्णय हुआ है। इससे मनमानी करके देश की संपत्ति पर कब्जा करने का कुछ लोगों का जो प्रयास है, उसपर प्रतिबंध लगेगा। यह कानून सरकार ने मुस्लिम गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है। सरकार का यह कदम सराहनीय है।

डा. नरेश बंसल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों क ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करार दिया।2013 में पिछला कानून भू-माफिया और मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बनाया गया था।2013 में बनाए गए वक्फ कानून से यह भ्रम पैदा हुआ कि यह अधिनियम संविधान से ऊपर है। यह कानून न्याय के लिए था, लेकिन यह डर का स्रोत बन गया।

उन्होंने कहा कि नया कानून गरीब पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा व यह सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।

डा. नरेश बंसल ने कहा की  नरेंद्र भाई मोदी  के नेतृत्व मे सरकार ने इस साल के पहले 100 दिनों में अपनी नीतियों के साथ संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। भारत अब न तो झुकने वाला है और न ही रुकने वाला है। तेज विकास के लिए शांति, स्थिरता और सुरक्षा बहुत जरूरी है। सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगाई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि