आठवले कोरोना संक्रमित , संपर्क में आने वाले से जाँच का अनुरोध

श्री आठवले का स्वास्थ्य स्थिर , आरपीआई कार्यकर्ताओं ने शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना


नई दिल्ली/मुंबई ।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले आज कोरोना संक्रमित हो गए है ।श्री आठवले  का स्वास्थ्य सामान्य है और उन्होंने एतिहात के लिए स्वयं को बाम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया है । श्री आठवले ने विगत दिनों सम्पर्क में आये सभी लोगो को कोरोना जांच औए सेल्फ आइसलोट रहने की अपील की है  


उधर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के पूरे देश के भर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन