महामाया और विश्वभारती स्कूल ने 11वीं बार जीती इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की ओर से आयोजित 14वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में फिर पुराना इतिहास दोहराया गया. नोएडा स्टेडियम में बुधवार को खेली गई इस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में लगातार 11वीं बार महामाया बालिका इंटर कॉलेज और बालक वर्ग में विश्वभारती पब्लिक स्कूल चैंपियन रहे. नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अरविंद कुमार सिंह और पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर नीरज टंडन ने बच्चों को ट्रॉफी, मेडल व स्पेशल सर्टिफिकेट देकर देकर सम्मानित किया. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कुल 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनमें 260 बालक और 190 बालिका थीं. चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में दूसरे स्थान की ट्रॉफी सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज ने जीती. जबकि तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर विश्वभारती पब्लिक स्कूल की टीम ने कब्जा जमाया. बालक वर्ग की उपविजेता ट्रॉफी पर पंचशील बालक इंटर कॉलेज ने कब्जा जमाया. इस स्कूल के 5 खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल रहे, जिन्हें स्पेशल मेडल और सर्टिफि...