संदेश

Sport लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महामाया और विश्वभारती स्कूल ने 11वीं बार जीती इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

चित्र
  संवाददाता  राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की ओर से आयोजित 14वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में फिर पुराना इतिहास दोहराया गया. नोएडा स्टेडियम में बुधवार को खेली गई इस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में लगातार 11वीं बार महामाया बालिका इंटर कॉलेज और बालक वर्ग में विश्वभारती पब्लिक स्कूल चैंपियन रहे. नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अरविंद कुमार सिंह और पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर नीरज टंडन ने बच्चों को ट्रॉफी, मेडल व स्पेशल सर्टिफिकेट देकर देकर सम्मानित किया. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कुल 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनमें 260 बालक और 190 बालिका थीं. चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में दूसरे स्थान की ट्रॉफी सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज ने जीती. जबकि तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर विश्वभारती पब्लिक स्कूल की टीम ने कब्जा जमाया. बालक वर्ग की उपविजेता ट्रॉफी पर पंचशील बालक इंटर कॉलेज ने कब्जा जमाया. इस स्कूल के 5 खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल रहे, जिन्हें स्पेशल मेडल और सर्टिफि...

सुपरस्टार रजनीकांत ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को भेंट की परमहंस योगानन्द की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी (योगी कथामृत)"

चित्र
  नई दिल्ली : हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश जब अपने परिवार के साथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत से मिले तो उन्हें परमहंस योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” पुस्तक भेंट में मिली।   अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर, 18 वर्षीय गुकेश दोम्माराजू ने साझा किया : “सुपरस्टार @रजनीकांत सर को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आमंत्रित करने, समय बिताने और हमारे साथ अपना ज्ञान साझा करने के लिए धन्यवाद!”   सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की यह पोस्ट वायरल हो गई है। इसमें गुकेश सुपरस्टार रजनीकांत के साथ खड़े योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” हाथ में लिए नज़र आते हैं।   “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” के बारे में :  योगानन्दजी की पुस्तक योगी कथामृत—विश्व के सर्वाधिक प्रशंसित आध्यात्मिक गौरव ग्रन्थों में से एक — सन् 1946 में प्रकाशित की गयी थी और जिसकी 75वीं जयन्ती मनाई जा चुकी है। 14 भारतीय भाषाओं सहित सम्पूर्ण विश्व की 50 से अधिक भाषाओं में अनुवादित, श्री श्री परमहंस योगानन्द का जीवन वृत्तान्त, आधुनिक युग की एक महान् आध्यात्मिक विभूति का च...

13वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में जिगिशा गुप्ता और आर्यवृत कश्यप बने चैंपियन

चित्र
  नोएडा  राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को नोएडा स्टेडियम में सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की ओर से 13वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा की जिगिशा गुप्ता और विश्वभारती पब्लिक स्कूल के आर्यवृत कश्यप को चैंपियन की ट्रॉफी और 2100-2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. रेस का शुभारंभ एन.के.अग्रवाल मेम्बर ट्रिब्यूनल (सेवा निवृत) वाणिज्य कर ने हरी झंडी दिखाकर किया. जबकि नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी स्पोर्ट्स महेंद्र प्रसाद और डीजीएम विजय रावल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए.  चैंपियनशिप में लड़कियों की 2 किलोमीटर की रेस हुई, जिसमें पहले स्थान पर जिगिशा गुप्ता रहीं. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश महामाया बालिका इंटर कॉलेज की मोहिनी यादव और पिहू शर्मा रहीं. लड़कों की 4 किमी रेस में विश्वभारती पब्लिक स्कूल के आर्यवृत कश्यप पहले, आर्यन चौहान दूसरे और उदित सिंह तीसरे स्थान पर होगी. दोनों वर्गों में चौथे से 10 स्थान पर रहीं खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  सोसायट...

द आर्ट एंड साइंस ऑफ क्रिकेट कमेंट्री" पुस्तक का विमोचन

चित्र
  नई दिल्ली  23 जुलाई को प्रख्यात शिक्षाविद् और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिंद सुधाकर मराठे और प्रसिद्ध क्रिकेटर और कोच चंद्रकांत पंडित द्वारा सुशील दोशी की पुस्तक "द आर्ट एंड साइंस ऑफ क्रिकेट कमेंट्री" का डॉ. भार्गव हॉल, होल्कर स्टेडियम, इंदौर में विमोचन किया गया।  इस अवसर पर चंद्रकांत पंडित ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि लेखक सुशील दोशी 50 से अधिक वर्षों से लिख रहे हैं। क्रिकेट के प्रति ललक जगाने में उनकी अहम भूमिका है। इंदौर शहर ने देश को अनेक क्रिकेटर भी दिए हैं। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि यह पुस्तक क्रिकेट कमेंट्री के विभिन्न पहलुओं पर है। ऐसे समय में जब क्रिकेट कमेंट्री में रोजगार के अवसर उभर रहे हैं यह पुस्तक संदर्भ पुस्तक के रूप में उपयोगी होगी। क्रिकेट कमेंट्री में आॅनलाईन पाठ्यक्रम भी आरंभ होना चाहिए जिससे इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं को अवसर मिलेंगे।  इस अवसर पर लेखक सुशील दोशी ने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहली ऐसी किताब है जो क्रिकेट कमेंट्री पर ...

साइकिलथोंम हो या मैराथन सेक्टर 122 स्पोर्ट्स में भी सबसे आगे

चित्र
नोएडा : चाहे वह साइकिलथोंम  हो या मैराथन. सेक्टर  122 स्पोर्ट्स में भी सबसे आगे   रहा है.  आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि आज अहिंसा  के लिये दौड  में सेक्टर  122 से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.  'अहिंसा' शब्द तुरंत हमारे मन में क्षमा, सकारात्मकता, लौकिक प्रेम, शक्ति, भाईचारा आदि की घंटी बजाता है. आज के इस मैराथन/दौड़ में सेक्टर से डॉ उमेश शर्मा,आर के पाल ,बी एम शर्मा,सुनील पिपलानी ,आर के अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, सुधीर कुमार ,पंकज  जैन, मीतू  जैन आकाश अग्रवाल , अनिशा अग्रवाल, मोनिका बंसल, गौरव  पिपलानी, अमित  शर्मा  एवं सबसे छोटी प्रिशा  बंसल. भीड़ में अन्य  से मुलाक़ात  नहीं हो सकी. डॉ शर्मा ने बताया कि आर के पाल जो मेरे साथ हीं  दौड रहे थे ने कहा ,❗️चाहे मैं कितना भी बूढ़ा हो जाऊं, दौड़ जीवन के सबसे पुरस्कृत अनुभवों में से एक है❗️ सेक्टर  122 से नोएडा के हर एक्टिबिटी में  बढ़  चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है चाहे वह साइकिलथोंम  हो या मैराथन सही मायने में ...

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल दिखाएंगे दौड़ को हरी झण्डी , गांधी दर्शन रविवार 26 मार्च को करेगा जी 20 युवा स्लम दौड़ का आयोजन

                           दौड़ में  2000  बच्चे लेंगे भाग: गोयल      स्लम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा प्रमुख आकर्षणः गोयल   नई दिल्ली :  गांधी दर्शन   द्वारा  26   मार्च को मॉडल टाउन स्थित अमरदेव पब्लिक स्कूल में प्रातः  7  बजे  G -20  युवा स्लम दौड़ का   आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ की ख़ास बात यह है कि इसमें पहला] दूसरा] तीसरा पुरस्कार न होकर हर बच्चे को एक गोल्ड मैडल और एक टी-शर्ट दी जाएगी। जिस पर गाँधी जी और मोदी जी की फोटो छपी होगी। G -20   के देशों को भी इसका निमंत्रण भेजा गया है।  स्लम में रहने वाले बच्चों को उत्साहित करना है और उनमें गाँधी जी के विचारों की प्रतिपादित करना है।  इस अवसर पर बच्चे साफ़-सुथरा रहने और अपने स्लम क्षेत्र को स्वच्छ रखने इत्यादि कई अच्छे कामों की शपथ लेंगे। दौड़ को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ...

विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा एवं कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा बने चैंपियन

चित्र
 बालिका वर्ग में खुशी महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा और बालक वर्ग में वीर रॉय गौतम बुध नगर बालक इंटर कॉलेज बने रेस चैंपियन इस क्रॉस कंट्री रेस में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर के स्कूलोँ के लगभग 370 बच्चों ने भाग लिया  डॉ नीरज टंडन प्रिंसिपल पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा तथा हिन्दू कॉलेज के (रि.) प्रोफेसर सी.के सेठ ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ करायी  नोएडा  सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट नोएडा द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर नोएडा स्टेडियम में सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप रेस का आयोजन किया गया.  नोएडा स्टेडियम में आयोजित 11वीं मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस पर अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा एवं कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने जीत ली. इस दौड़ प्रतियोगिता में विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने 69 और कैंब्रिज स्कूल ने 51 पॉइंट लेकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की. (पी.बी.आई.सी.) नोएडा के प्रिंसिपल डॉक्टर नीरज टंडन, नोएडा लोकमंच से  महेश सक्सेना , हिन्दू क...

29 को ध्यानचंद इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

चित्र
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली से 30 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ी  भाग लेंगे  चैंपियनशिप का आयोजन सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (S.S.C.A)द्वारा किया जा रहा  नोएडा  सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (एस.एस.सी.ए)  पिछले लगभग 13  वर्ष से मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर नोएडा स्टेडियम में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराती रही है इस बार भी यह प्रतियोगिता  29 अगस्त को सुबह 9:15 से 2:00 बजे तक नोएडा स्टेडियम में होगी. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुध नगर के डी.एम सुहास एल वाई को आमंत्रित किया गया है. नोएडा अथॉरिटी के (ए. सी. ई. ओ), पी के मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा नोएडा पुलिस  के अधिकारी, सीएमओ सुनील शर्मा, महामाया बालक इंटर कॉलेज प्रिंसिपल नीरज टंडन, नोएडा लोक मंच के महेश सक्सेना , आर.एन. श्रीवास्तव तथा कुछ अन्य अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है इस प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली के करीब 30 स्कूलों से लगभग  400 एथलीट भाग ल...

नोएडा के सेवा निवृत परियोजना अभियंता के पौत्र ने किया देश का नाम रोशन

चित्र
 नो एडा। नोएडा के सेवा निवृत वरिष्ठ परियोजना अभियंता आर के गोयल के पौत्र कबीर गोयल ने अमेरिका में आयोजित एक गोल्फ टूर्नामेंट में चौथा स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। आर के गोयल ने बताया कि उनका साढे सात वर्षीय पौत्र कबीर गोयल जो डीपीएस का छात्र है, पिछले 2 वर्षों से गोल्फ खेल रहा है। इस दौरान उसने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लिया और कोई न कोई पदक जीता ही है। उसने लगभग 8 टूर्नामेंट में भाग लिया तथा उतने ही पदक हासिल किये है। श्री गोयल ने बताया कि 4 से 6 अगस्त तक अमेरिका में आयोजित यूस गोल्फ किड वर्ल्ड चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में कबीर ने लगातार तीन दिन तक गोल्फ खेल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसने तीन ओवर में यह खेल समाप्त किया था। उसके वर्ग में 118 खिलाड़ी शामिल थे जिनमें से उसने चौथा स्थान प्राप्त किया। कबीर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था। इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्ग में 2100 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आर के गोयल हमेंशा अपने पौत्र कबीर को अच्छा से अच्छा गोल्फ खेलने के लिए प्रोत्सहित करते रहे है।

पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता जिलाधिकारी सुहास एल वाई का कलेक्ट्रेट में किया गया भव्य स्वागत

चित्र
 जि ला अधिकारी सुहास एल वाई ने ओलंपिक में मेडल जीतने का श्रेय समस्त देशवासियों को दिया  ईश्वर की कृपा एवं देशवासियों के आशीर्वाद से मिला मेडल  नोएडा  पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के आज कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर राजस्व विभाग एवं अधिवक्ता गणों के द्वारा जिला अधिकारी के आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ, पुष्प मालाएं पहनाकर एवं डीएम जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।  इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उनके स्वागत में कलेक्ट्रेट एवं उनके कक्ष को भव्य ढंग से सजाया गया था। जिला अधिकारी जैसे ही कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे वहीं से प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्ट्रेट स्टाफ एवं अधिवक्ता गणों के द्वारा जिला अधिकारी सुहास एलवाई को फूल मालाएं पहनाकर कलेक्ट्रेट सभागार तक गाजे-बाजे के साथ एवं ढोल नगाड़ा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान के साथ लाया गया जहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्ट्रेट के स्ट...

बॉबी चेम्मनूर ने माराडोना की याद में विश्व स्तरीय संग्रहालय बनाने की घोषणा की

चित्र
 म हान फुटबाल खिलाडी माराडोना की आदमकद सोने की मूर्ति होगी इस इंफोटेनमेंट सेंटर का मुख्य आकर्षण  कोच्चि : प्रमुख व्यवसायी, परोपकारी और खिलाड़ी बॉबी चेम्मनूर ने आज डिएगो माराडोना की याद में एक विश्व स्तरीय संग्रहालय बनाने की घोषणा की। इस संग्रहालय में किवदंती बन चुके फुटबाल खिलाडी की सोने की आदमकद मूर्ति भी स्थापित की जाएगी और यह इस संग्रहालय की एक प्रमुख खासियत होगी।  आदमकद मूर्तिकला  ‘द हैंड ऑफ गॉड ’ का प्रतिनिधित्व करेगी। यह मूर्ति अर्जेंटीना खिलाडी द्वारा 1986 के फीफा विश्व कप में सधे निशाने से किए गए उस गोल को प्रदर्शित करती है जिसकी बदौलत उसकी टीम ने विजय हासिल की थी।  यह प्रस्तावित संग्रहालय कोलकाता या दक्षिण भारत में बनेगा। चेम्मनूर इंटरनेशनल ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री बॉबी के अनुसार यह माराडोना के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह  संग्रहालय कला और प्रौद्योगिकी के सौंदर्यशास्त्र का एक मिश्रण होगा।  श्री बॉबी ने बताया कि कई एकड़ जमीन में बनने वाले इस स...

आईपीएल प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के खिलाफ, अनेक चीनी निवेशक कंपनियां भी प्रायोजक

नोएडा  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित आईपीएल काफी हद तक चीनी कंपनियों के द्वारा निवेश की गई अनेक कनेक कंपनियों द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है जिसमें न केवल टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 बल्कि विभिन्न अन्य प्रायोजकों की श्रंखला जिसमें चीनी कंपनियों का निवेश है वो टीमें और सेवाओं की प्रायोजक है ! आईपीएल का यह आयोजन सीधे तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के विजन को धुल धूसरित कर रहा है । यह कहना है कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का जो देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक बड़ा अभियान चलाये हुए है और प्रधानमंत्री श्री मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत का कट्टर समर्थक है । कैट के दिल्ली एन सी आर संयोजक  सुशील कुमार जैन ने बताया कि कैट द्वारा आज यहां जारी एक बयान में बताया कि ड्रीम 11 में चीनी कंपनी टेनसेंट ग्लोबल का निवेश है , जो आईपीएल का टाइटल स्पांसर है और पांच टीमों के लिए प्रायोजक है। बाईजूस में भी टेनसेंट ग्लोबल का निवेश है जो भारतीय क्रिकेट के लिए टीम प्रायोजक है, पेटीएम में चीनी कंपनी अलीबाबा का निवेश ह...

खेल प्रशिक्षण के लिए पूर्व चैंपियनों को शामिल करेगा खेल मंत्रालय 

देश में स्थापित किया जाएगा 1000 जिला-स्तरीय खेलो इंडिया केंद्र  नई दिल्ली। एथलीटों को जमीनी-स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने में पूर्व खेल चैंपियनों की विशेषज्ञता, अनुभव का दोहन और खेल पारिस्थितिकी तंत्र में उनके लिए आय का एक निरंतर स्रोत सुनिश्चित करने के लिए खेल मंत्रालय ने पूरे देश में जिला स्तर पर 1,000 खेलो इंडिया सेंटर (केआईसी) स्थापित करने का फैसला किया है। इन केंद्रों का संचालन या तो एक पूर्व चैंपियन या फिर कोई कोच करेगा। यह निर्णय जमीनी स्तर के खेलों को मजबूती प्रदान करते हुए, यह भी सुनिश्चित करेगा कि पूर्व चैंपियन भारत को खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने में अपना योगदान दे सके और खेलों के माध्यम से अपनी आजीविका भी अर्जित कर सके।  पूर्व चैंपियनों को खेल में पेशेवर के रूप से शामिल करने के लिए एक मंच प्रदान करने वाले इस निर्णय के बारे में बताते हुए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जैसा कि हम भारत को खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि युवाओं के लिए खेल एक सक्षम करियर का विकल्प बन जाए। केवल तब...

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए पूरी तरह तैयार है खेल मंत्रालय

खेलों में बेहतर प्रदर्शन को होगा केआईएससीई की स्थापना : किरेन रिजिजू  पहले चरण में देश के 08 राज्यों में शुरू होगा काम  नई दिल्ली। खेल मंत्रालय अपनी फ्लैगशिप खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) की स्थापना के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरे देश में एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रयासों के तहत प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में ऐसा एक सेंटर चिह्नित किया जाएगा। पहले चरण में मंत्रालय ने आठ राज्यों, कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में सरकारी स्वामित्व वाले ऐसे खेल सुविधा केन्द्रों की पहचान की है, जिन्हें खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड किया जाएगा।   राज्यों में खेल सुविधाओं को मजबूत करने की इस पहल के बारे में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खेलों में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए खेलो भारत राज्य उत्कृष्टता केंद्रों (केआईएससीई) की स्थापना की जा रही है। मंत्रालय का प्रयास भारत में प्रत्येक राज्य में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ खेल सु...