13वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में जिगिशा गुप्ता और आर्यवृत कश्यप बने चैंपियन

 





नोएडा 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को नोएडा स्टेडियम में सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की ओर से 13वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा की जिगिशा गुप्ता और विश्वभारती पब्लिक स्कूल के आर्यवृत कश्यप को चैंपियन की ट्रॉफी और 2100-2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. रेस का शुभारंभ एन.के.अग्रवाल मेम्बर ट्रिब्यूनल (सेवा निवृत) वाणिज्य कर ने हरी झंडी दिखाकर किया. जबकि नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी स्पोर्ट्स महेंद्र प्रसाद और डीजीएम विजय रावल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए. 

चैंपियनशिप में लड़कियों की 2 किलोमीटर की रेस हुई, जिसमें पहले स्थान पर जिगिशा गुप्ता रहीं. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश महामाया बालिका इंटर कॉलेज की मोहिनी यादव और पिहू शर्मा रहीं. लड़कों की 4 किमी रेस में विश्वभारती पब्लिक स्कूल के आर्यवृत कश्यप पहले, आर्यन चौहान दूसरे और उदित सिंह तीसरे स्थान पर होगी. दोनों वर्गों में चौथे से 10 स्थान पर रहीं खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंटके अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि बालिका वर्ग में लगातार 13वे साल महामाया बालिका इंटर कॉलेज ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. बालिका वर्ग के टॉप 10 खिलाड़ियों में 7 प्लेयर महामाया बालिका इंटर कॉलेज के थे. दूसरे स्थान पर रहे सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज की टीम रहे. जबकि तीसरे स्थान पर विश्वभारती पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा को ट्रॉफी दी गई.

संस्था के स्पोर्ट्स- कोआर्डिनेटर अशोक सैनी ने बताया कि बालक वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉपी लगातार 12वें साल विश्वभारती पब्लिक स्कूल ने जीती. टॉप टेन में उसके 4 खिलाड़ी शामिल रहे. सेकंड पोजिशन की ट्रॉफी कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा और तीसरे स्थान की ट्रॉफी पंचशील बालक इंटर कॉलेज को दी गई. इस समारोह में आगरा कंस्यूमर फोरम की मेंबर मंजू शर्मा, लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल और सचिव लीना चौहान ने भी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए. 

इस  समारोह में इस बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 38 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ी शामिल हुए थे. हर बार की तरह इस बार भी प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क थी. विजेता खिलाड़ियों के अलावा बाक खिलाड़ियों को भी संस्था की से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई. इस मौके पर राजेश्वरी त्यागराजन, विमलेश शर्मा, श्वेता त्यागी, कंचन श्रीवास्तव, दिनेश भारद्वाज, पीके गुप्ता, राम अवतार शास्त्री, मान सिंह चौहान, उमेश कुमार, कुशल शर्मा, अंकिता, सुषमा और निशांत मौजूद रहे.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल