विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा एवं कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा बने चैंपियन

 बालिका वर्ग में खुशी महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा और बालक वर्ग में वीर रॉय गौतम बुध नगर बालक इंटर कॉलेज बने रेस चैंपियन

इस क्रॉस कंट्री रेस में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर के स्कूलोँ के लगभग 370 बच्चों ने भाग लिया 

डॉ नीरज टंडन प्रिंसिपल पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा तथा हिन्दू कॉलेज के (रि.) प्रोफेसर सी.के सेठ ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ करायी 

नोएडा 

सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट नोएडा द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर नोएडा स्टेडियम में सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप रेस का आयोजन किया गया. 

नोएडा स्टेडियम में आयोजित 11वीं मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस पर अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा एवं कैंब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने जीत ली. इस दौड़ प्रतियोगिता में विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने 69 और कैंब्रिज स्कूल ने 51 पॉइंट लेकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की. (पी.बी.आई.सी.) नोएडा के प्रिंसिपल डॉक्टर नीरज टंडन, नोएडा लोकमंच से  महेश सक्सेना , हिन्दू कॉलेज के (रि.) प्रोफेसर सी.के सेठ, सोसाइटी के कन्वीनर एम.एम. बेग साहब, अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल  एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमलेश शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार व् मैडल प्रदान किये. 

सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट और से आयोजित रेस में नोएडा ग्रेटर नोएडा के लगभग 370 खिलाड़ियों ने भाग लिया एस.एस.सी.ए के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमलेश शर्मा जी, कन्वीनर श्री बेग साहब तथा अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया. बालिका वर्ग में सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा ने 73 पॉइंट लेकर फर्स्ट रनर अप और विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा ने 84 पॉइंट लेकर सेकंड रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग मैं गौतमबुध नगर बालक इंटर कॉलेज ने 113 पॉइंट लेकर फर्स्ट रनर अप और कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा ने 129 पॉइंट लेकर सेकंड रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की. 

व्यक्तिगत श्रेणी बालिका वर्ग में महामाया बालिका इंटर कॉलेज की बालिका खुशी ने प्रथम स्थान, कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा की बालिका प्रत्याशा ने द्वितीय और समरविला ग्रेटर नोएडा की बालिका जिगीषा ने तृतीय स्थान ग्रहण किया, उन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. बालक वर्ग में गौतम बुध नगर बालक इंटर कॉलेज के वीर रॉय ने प्रथम स्थान, द अर्थ पैराडाइज स्कूल के विवेक कुमार ने द्वितीय और विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा के इनोदय भारद्वाज ने तृतीय स्थान ग्रहण किया,  इन्हें भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त बालक व् बालिका, दोनों वर्गों में चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया. 

 कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमलेश शर्मा द्वारा किया गया.


इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा चौधरी, श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन, नरेंद्र कुच्छल, संतोष शर्मा, श्वेता त्यागी, के. पी. सिंह, रंजन तोमर, श्रीमती कंचन श्रीवास्तव तथा सोसाइटी के सचिव दिनेश भारद्वाज सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल