साइकिलथोंम हो या मैराथन सेक्टर 122 स्पोर्ट्स में भी सबसे आगे
नोएडा : चाहे वह साइकिलथोंम हो या मैराथन. सेक्टर 122 स्पोर्ट्स में भी सबसे आगे रहा है.
आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि आज अहिंसा के लिये दौड में सेक्टर 122 से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
'अहिंसा' शब्द तुरंत हमारे मन में क्षमा, सकारात्मकता, लौकिक प्रेम, शक्ति, भाईचारा आदि की घंटी बजाता है.
आज के इस मैराथन/दौड़ में सेक्टर से डॉ उमेश शर्मा,आर के पाल ,बी एम शर्मा,सुनील पिपलानी ,आर के अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, सुधीर कुमार ,पंकज जैन, मीतू जैन आकाश अग्रवाल , अनिशा अग्रवाल, मोनिका बंसल, गौरव पिपलानी, अमित शर्मा एवं सबसे छोटी प्रिशा बंसल. भीड़ में अन्य से मुलाक़ात नहीं हो सकी.
डॉ शर्मा ने बताया कि आर के पाल जो मेरे साथ हीं दौड रहे थे ने कहा ,❗️चाहे मैं कितना भी बूढ़ा हो जाऊं, दौड़ जीवन के सबसे पुरस्कृत अनुभवों में से एक है❗️
सेक्टर 122 से नोएडा के हर एक्टिबिटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है चाहे वह साइकिलथोंम हो या मैराथन सही मायने में सेक्टर 122 सबसे आगे है नोएडा में.