पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता जिलाधिकारी सुहास एल वाई का कलेक्ट्रेट में किया गया भव्य स्वागत

 जि


ला अधिकारी सुहास एल वाई ने ओलंपिक में मेडल जीतने का श्रेय समस्त देशवासियों को दिया

 ईश्वर की कृपा एवं देशवासियों के आशीर्वाद से मिला मेडल 

नोएडा 

पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के आज कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर राजस्व विभाग एवं अधिवक्ता गणों के द्वारा जिला अधिकारी के आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ, पुष्प मालाएं पहनाकर एवं डीएम जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उनके स्वागत में कलेक्ट्रेट एवं उनके कक्ष को भव्य ढंग से सजाया गया था। जिला अधिकारी जैसे ही कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे वहीं से प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्ट्रेट स्टाफ एवं अधिवक्ता गणों के द्वारा जिला अधिकारी सुहास एलवाई को फूल मालाएं पहनाकर कलेक्ट्रेट सभागार तक गाजे-बाजे के साथ एवं ढोल नगाड़ा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान के साथ लाया गया जहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्ट्रेट के स्टाफ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें भव्य भव्य बधाई दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता गणों के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे और सभी अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी को पुष्प भेंट करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रदान की।

 जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि ओलंपिक में भाग लेना ही अपने आप में एक गौरव की बात है और ओलंपिक में मेडल लाना भी अपने आप में देश के लिए बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह मेडल ईश्वर की कृपा दृष्टि एवं समस्त देशवासियों के आशीर्वाद एवं उनकी शुभकामनाओं तथा जनपद गौतम बुद्ध नगर के सभी नागरिकों की शुभकामनाओं एवं उनके आशीर्वाद से मुझे प्राप्त हुआ है इसके लिए मैं सभी जनपद वासियों देशवासियों को बारंबार धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आज मेरे आने पर कलेक्ट्रेट में जो राजस्व विभाग एवं अधिवक्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया है उसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और जो उनके द्वारा मुझे प्यार एवं आशीर्वाद दिया गया है मैं हृदय से बारंबार उन्हें धन्यवाद देता हूं। आयोजित समारोह कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी गण कलेक्ट्रेट का समस्त स्टॉप एवं अधिवक्ता गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा