दर्जन भर लोग हुए आज संक्रमित
231का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीन ली 466 की लोगों की जिंदगीनोएडा।आज की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 231 पहुंच गई है। 24 घंटे में 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि प्रशासन को इस बात का सुकून है कि 77 लोगों ने कोरोना को मात दे दी और बीते 24 घंटे में एक भी मौत संक्रमण के कारण नहीं हो गई है.