पहली कैरिओके सिंगर्स डाइरेक्टरी का भव्य विमोचन
गुरुग्राम। गुरुग्राम के आर्टिमिस ऑडिटोरियम में लेखक पवन शर्मा की पहली कैरिओके सिंगर्स डाइरेक्टरी का भव्य विमोचन किया गया। इस अनूठी डाइरेक्टरी में गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, गाजि़याबाद एवं फरीदाबाद क्षेत्र के कैरिओके सिंगर्स, ऑर्गनाइज़र्स, ऑडिटोरियम और स्टूडियो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन किया गया है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मल्हार संगीत कला केंद्र की संस्थापक परमिंदर चड्डा, ग्लोबल कल्चरल फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट कर्नल आर.सी. चड्डा, नवरत्न फाउंडेशंस के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव तथा आर्टिमिस हॉस्पिटल के महाप्रबंधक फरीद खान मौज़ूद रहे। इनके अलावा एनसीआर में गायकी से जुड़े अनेक जाने-माने सिंगर्स एवं ऑर्गनाइज़र्स ने भी समारोह में शिरकत की।
खचाखच भरे सभागार में, कैरिओके सिंगिंग के महत्व एवं इस प्रकाशन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि शारीरिक गतिविधि होने के कारण सिंगिंग से स्वास्थ्य लाभ होता है, व्यक्तित्व में निखार आता है, सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है। गायन से जहां कलाकारों एवं श्रोताओं का मनोरंजन होता है, वहीं यह मानसिक तनाव, अवसाद जैसी आधुनिक जीवन की समस्याओं से भी राहत प्रदान करता है।
लेखक पवन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गायकी हमारी कला एवं संस्कृति का अभिन्न अंग होने के साथ-साथ एक उभरती हुई हॉबी भी है, जिसका कोई नकारात्मक पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के व्यवस्थित एवं व्यावसायिक स्वरूप लेने से देशभर में हर आयु-वर्ग के लाखों लोग इससे जुड़ रहे हैं और हज़ारों-लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल रहा है। लेखक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इतना महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद अब तक इसके लिए कोई समग्र डाइरेक्टरी प्रकाशित नहीं हुई थी, जिससे सिंगर्स, ऑर्गनाइजर्स एवं संगीत-प्रेमियों के बीच आपसी संपर्क और सहयोग सशक्त हो सके।
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, कैरिओके सिंगर्स, ऑर्गनाइज़र्स और दर्शकों ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। समारोह के दौरान कैरिओके सिंगर्स द्वारा प्रस्तुत गीतों ने समां बांध दिया। पवन शर्मा ने बताया कि संगीत-प्रेमियों द्वारा मिले सकारात्मक रेस्पॉन्स के आधार पर भविष्य में इसका द्वितीय संस्करण प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें और अधिक सिंगर्स, ऑर्गनाइजर्स एवं आयोजन स्थलों को शामिल किया जाएगा।
