संस्कार अध्ययन केंद्र, कोण्डली सेक्टर-151नोएडा में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन


‎सेक्टर-151 स्थित संस्कार अध्ययन केंद्र कोण्डली में शनिवार 



को एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ। ‎इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को आयु एवं कक्षा स्तर के अनुसार केटेगरी A, B एवं C में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 11 विद्यालयों के लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न केटेगरी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

‎कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मदन चौहान (पूर्व मंत्री उo प्रo सरकार), अनार सिंह (कोण्डली ग्राम),  प्रधान सुरेंद्र चौहान (संरक्षक राष्ट्रीय किसान यूनियन मंच, सदरपुर ग्राम), प्रधान मेहर चंद्र  (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट सफीपुर ग्राम), सुधीर चौहान (किसान नेता, शाहपुर), फिरे सिंह चौहान (कोण्डली ग्राम),  रविंद्र सिंह, जिनका आयोजकों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, सचिव शिक्षा समिति लीका सक्सेना कोषाद्यक्ष विभा बंसल, मुक्ता गुप्ता, आशु सक्सेना, वेद प्रकाश गुप्ता, पुष्पा सिंह, लुबना, मीना शर्मा, लक्ष्मी नेगी, रविंद्र, गौरव दुबे, अन्य संस्कार अध्ययन केंद्र की अध्यापिकाये आदि उपस्थित रहे,  ‎प्रतिभागी बच्चों ने रंगों और कल्पनाशीलता के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों की कलाकृतियों में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण से जुड़े विषयों की सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली।

‎आयोजन का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि विकसित करना एवं उनकी रचनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में हुआ।

‎संस्कार अध्ययन केंद्र, प्रकल्प नोएडा लोक मंच, निरंतर भविष्य निर्माण एवं बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तत्पर है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन