*आईसीआईसीआई बैंक ने सेक्टर-122 में जीवन प्रमाण पत्र कैंप आयोजित किया, सीनियर सिटिज़न्स को मिली बड़ी राहत*
नोएडा ।आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आज सेक्टर-122 में वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों के लिए एक जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan) शिविर आयोजित किया गया। कैंप का उद्देश्य बुजुर्गों को उनके वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सुविधा, सहायता और समय की बचत प्रदान करना था।
आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। बैंक के कर्मचारियों ने हर पेंशनर की आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन में सहायता की, साथ ही उन्हें डिजिटल
जीवन प्रमाण पत्र बनाने और सबमिट करने की पूरी प्रक्रिया समझाई।
आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों ने बताया कि बहुत से बुजुर्गों को बायोमेट्रिक समस्याओं, मोबाइल ऐप की जटिलताओं और बैंक तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह कैंप उनके लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।
स्थानीय निवासियों ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा:
“कैंप नज़दीक में लगने से हमें लाइन में नहीं लगना पड़ा और काम कुछ ही मिनटों में हो गया।”
डॉ शर्मा ने के अनुसार यह कैंप आईसीआईसीआई बैंक की कम्युनिटी सर्विस और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। बैंक ने आने वाले दिनों में भी ऐसे आउटरीच कैंप आयोजित करने की योजना व्यक्त की है।

