ग्लोबल स्कूल में डॉ उमेश शर्मा के प्रेरणादायक संचालन में “परीक्षा बने उत्सव” कार्यशाला आयोजित

 संवाददाता

नोएडा। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में एक प्रेरणादायक कार्यशाला “परीक्षा बने उत्सव तनाव नहीं, आत्मविश्वास सही!” का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध मनोचिकित्सक एवं कई पुस्तकों के लेखक डॉ. उमेश शर्मा द्वारा किया गया। इस सत्र में लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डॉ. शर्मा ने परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव के कारणों और उसके प्रभावों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सरल एवं प्रभावी उपाय बताए। उन्होंने मुख्य रूप से जिन  बिंदुओं पर जोर दिया उनमें,परीक्षा से जुड़ा तनाव और चिंता कम करना,अधिकतम याद्दाश्त के लिए समझदारी से अध्ययन करना,आत्मविश्वास और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना,शिक्षकों एवं अभिभावकों की सहयोगी भूमिका को मजबूत करना तथा परिश्रम, रणनीति और आत्म-देखभाल के बीच संतुलन बनाए रखना।

कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।

सत्र का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि “परीक्षाएँ डरने की नहीं, आनंद लेने की प्रक्रिया हैं।”


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन