सेक्टर 122 – सेक्टर 73 (सरफाबाद रोड) का अधूरा निर्माण बना दुर्घटनाओं का कारण



नोएडा 

सेक्टर 122 और सेक्टर 73 (सरफाबाद) को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है।अधूरे रोड और असमान लेवल के कारण इस मार्ग पर रोज ट्रक और गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएँ सामने आ रही हैं।

आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि रोजाना रात के समय कई वाहन अनजाने में सेक्टर की दीवार या मोड़ से टकरा जाते हैं, जिससे न केवल वाहनों का नुकसान होता है, बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। धूल मिट्टी  घरों में फ़ैल जाती हैIकई बार तो भारी ट्रक सेक्टर की दीवार को तोड़ते हुए अंदर तक घुस चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सड़क अधूरी और असमान है — कई जगह गड्ढे और कीचड़ हैं ।रात में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं हैं।सड़क किनारे कोई स्पीड ब्रेकर , साइन बोर्ड या सुरक्षा बैरिकेड नहीं लगाए गए हैं।निर्माण सामग्री और मलबा सड़क पर फैला रहता है।दिशा-सूचक बोर्ड या “Dead End / No Entry” संकेतों की कमी है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 122 RWA एवं स्थानीय नागरिकों ने नोएडा अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया है कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। सड़क किनारे रेफ्लेक्टर, बैरिकेड और साइन बोर्ड लगाए जाएँ।दीवार के पास स्पीड ब्रेकर और “Slow / Danger Zone” संकेत लगाए जाएँ।रात्रिकालीन स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था सुधारी जाए।

अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि हर दिन दीवार से टकराती गाड़ियाँ इस बात की गवाही हैं कि अधूरा निर्माण कितना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन