पक्षियों के कलरव से गूंजेगा नोएडा का सेक्टर 94

अंतिम निवास में पक्षियों के लिए निर्मित बसेरों का शुभारंभ 






 नोएडा : नोएडा में आज 694 पक्षियों के लिए निर्मित बसेरों का शुभारंभ अंतिम निवास, सेक्टर-94 के प्रांगण में  किया गया।

इस पक्षी निवास का निर्माण पक्षियों को सुरक्षित घर और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोकमंच द्वारा करवाया गया है। इस पुनीत कार्य को अशोक गेरा, दर्शन गेरा एवं सुरेन्द्र गेरा (सी-132, सेक्टर-9, नोएडा) द्वारा विधिवत निर्माण  कराया गया।

शुभारंभ अवसर पर अशोक गेरा, दर्शन गेरा, मोहित गेरा, सुरेन्द्र गेरा, सुनील गदोक, महेश सक्सेना, विभा बंसल, लीका सक्सेना, आर.एन. श्रीवास्तव, जयश्री श्रीवास्तव, मुकुल बाजपेयी, अल्का चौहान, हर विलास जी, राजेन्द्र, सुभाष सिंगल, मुक्‍ता गुप्ता, आशु सक्सेना, एस.के. जैन, दिनेश, अनिल सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, डॉ. नन्दन प्रकाश, दीपक दावर, अरविन्द्र चौहान, विजय श्रीवास्तव, पंडित उदित नारायण मिश्रा, हरीश मिश्र,ias स्तुति कक्कड़, वेद प्रकाश गुप्ता, गिरजा सिंह, लुबना, गौरव दुबे,रूपेश सिंह, अशोक शर्मा, राकेश कुमार, रोबिन, सविता, सरिता, सुनील, पावन झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

इस अवसर पर सभी ने पक्षी संरक्षण की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन