"जो आए वो गाए" की 'सीजन-4' के पहले भाग की हुई धमाकेदार शुरूआत



नोएडा : नवरत्न फाउंडेशन्स का अनदेखे व अनसुने गायकों को निशुल्क मंच प्रदान कर समाज में मुखरित करने के लिए किया जाने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम "जो आए वो गाए" की एक बार फिर जोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ 'सीजन-4' के पहले भाग की 21 सितंबर नोएडा के क्लब-27 में धमाकेदार शुरूआत हुई।

यह जानकारी श्रीमति अंशुमाली सिन्हा संयुक्त सचिव व सोशल मीडिया प्रमुख ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नोएडा , गाजियाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद व दिल्ली से तकरीबन 45 लोग गाने हेतु आवेदन के साथ आए, रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो जाने के बाद भी गायकों का तांता लगा रहा,जिनमें से केवल 31 गायकों को शिरकत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। 

सभी गायकों ने  अपने दमदार गायकी और शानदार गीतों से दर्शकों  समेत गुरूओं का मन मोह लिया।इस सीजन का पहला भाग इतना जोशपूर्ण रहा कि आगामी एपिसोड के लिए लोगों से लंबा इंतजार अब संभव नहीं, जल्द-से-जल्द इसे करने की मांग हो रही।

मीडिया प्रमुख ने बताया कि इस एपिसोड के 31 प्रतिभागियों में से क्वार्टर फाइनल की दावेदारी के लिए टॉप-5 विजेताओं की घोषणा भी तत्क्षण हीं कर दी गई। जिनमें अंकों के आधार पर क्रमश: ये विजेता रहे- राजेश प्रूथी, अमित वार्ष्णेय, अविनाश दवे, मनीष गुजराती तथा सुश्री वंदना कुमारी. 

इस कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन एवं संचालन,अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव किया एवं प्रतिभागियों का मुल्यांकन गुरू श्रीमति भावना अवस्थी, पंकज माथुर व पुरूषोत्तम भट्ट ने किया जिसकी डिजीटल इंट्री व रिजल्ट कंपाइल श्रीमति अंशुमाली सिन्हा के संयोजन में किया गया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में बनारस घराने की दो विदुषी भावना मिश्रा (कत्थक) व अपर्णा मिश्रा (गायन) रहीं जो महान तबला वादक स्व. पं. सोहनलाल मिश्रा की पुत्रवघु थीं व पं. किशन महाराज और शास्त्रीय धुरंधर गायक पं. छन्नूलाल मिश्र की पौत्री थीं।अन्य संगीत मर्मज्ञ भी उपस्थित रहे जिनमें श्रीमति रेखा पाठक, कर्नल अमिताभ अमित, कृष्ण मोहन, गजानन माली, शेखर धर , नीरज भटनागर, संजय सिन्हा , अजय मिश्रा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन