प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत महिलाओं के लिए सेक्टर 122 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
55 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
नोएडा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में शुरू हुए “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एनजीओ “स्वयंसिद्धा” द्वारा सेक्टर-122 की आवासीय कल्याण संगठन के सहयोग से महिलाओं के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
तीन घंटे चले इस शिविर में वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु गुप्ता द्वारा कुल 55 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में विशेष रूप से वंचित वर्ग की महिलाओं की उपस्थिति रही।
स्वयंसिद्धा की संयोजिका श्रीमती सुनीता शर्मा ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया, साथ ही उपस्थित महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी पैड भी वितरित किए।
स्वास्थ्य परीक्षण में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं बुखार की जांच हेरिटेज हॉस्पिटल सेक्टर-119 की मेडिकल टीम द्वारा की गई। साथ ही, जन औषधि केंद्र के डॉ. गिरीश शिशोधिया के सौजन्य से महिलाओं को मल्टीविटामिन, आयरन और विटामिन-D की नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर के सफल आयोजन में RWA सेक्टर-122 के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा एवं सेक्टर की कई सम्मानित महिलाओं – रेखा गुप्ता, कृष्ण सिंह, अनुभूति टंडन, रागिनी रोहतगी, अंजलि जैन, अंजू अरोड़ा, एवं कविता चौधरी का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय रहा।
यह शिविर “सेवा पखवाड़ा” के माध्यम से समाज की आधी आबादी के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।