डॉक्टर दिवस पर लोक मंच द्वारा अस्पतालों को वितरित किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर




 नोएडा

"अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस" के शुभ अवसर पर नोएडा की प्रमुख सामाजिक संस्था नोएडा लोक मंच (NGO) द्वारा नोएडा के छह प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। यह वितरण कार्यक्रम 1 जुलाई 2025, मंगलवार को सेक्टर-15 स्थित नोएडा लोक मंच कार्यालय से प्रारंभ हुआ।

नोएडा लोक मंच द्वारा यह पहल उन चिकित्सकों और संस्थानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु की गई है, जो वर्षों से नोएडा वासियों को समर्पण और सेवा-भाव से स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। संस्था ने इस अवसर पर डॉक्टरों के अथक परिश्रम, सेवा भावना और मानवता के प्रति योगदान को नमन किया।

इस पुनीत कार्य का नेतृत्व नोएडा लोक मंच के महासचिव श्री महेश सक्सेना ने किया। उनके साथ इस सेवा कार्य में संस्था की सक्रिय सदस्यों – श्रीमती लीका सक्सेना, विभा बंसल, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप वोहरा, कुशाग्र अवस्थी, राजेश्वरी त्यागराजन, इंद्रा चौधरी, मुकेश चंद शर्मा, लुबना, अलका चौहान, गौरव दुबे, राकेश कुमार और बिजेन्दर यादव ने भाग लिया।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने वाले छह चिकित्सा संस्थान इस प्रकार हैं:

1. कुमार्स क्लिनिक, सेक्टर-56, डॉ. एस. कुमार

2. डॉ. नरेंद्र क्लिनिक एंड हार्ट इंस्टिट्यूट, सेक्टर-22, डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा

3. मानस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, सेक्टर-34, डॉ. नमन शर्मा

4. कैलाश हॉस्पिटल, सेक्टर-27, डॉ. उमा शर्मा एवं डॉ. कार्तिक शर्मा

5. सत्या हॉस्पिटल, सेक्टर-34, डॉ. सुभाष गुप्ता

6. फेलिक्स हॉस्पिटल, सेक्टर-137, डॉ. डी. के. गुप्ता

नोएडा लोक मंच का यह प्रयास स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करता है। नोएडा लोक मंच पिछले 28 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सेवा प्रदान कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण