आर एन श्रीवास्तव अध्यक्ष और विक्रम श्रीवास्तव महासचिव चुने गए

 कायस्थ सभा के चुनाव संपन्न 

नोएडा :


कायस्थ सभा गौतम बुध नगर की कार्यकारिणी की सभा आज 19 जनवरी  को ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर 12 में संपन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में कार्रवाई की गई। पिछली बैठक में  विभूति कुमार सक्सेना को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी नामित किया गया था। चुनाव के संबंध में कार्रवाई करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह घोषणा की कि वर्तमान में कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर के 51 सदस्य वोट करने के लिए अधिकृत हैं। उपस्थित सदस्यों में सभी ने यह मत व्यक्त किया कि सभा का गठन हुए अभी 2 वर्ष ही हुए हैं तथा सभा के हित में यह उचित होगा कि आर एन श्रीवास्तव अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यरत कार्यकारिणी को ही पुनः कार्य करने का दायित्व दिया जाए। उपस्थित सदस्यों द्वारा विकल्प पत्र में सभी का यही मत होने के कारण चुनाव अधिकारी द्वारा वर्तमान  कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पुनः निर्वाचित घोषित किया गया । 

सभी सदस्यों ने आर एन श्रीवास्तव अध्यक्ष और विक्रम श्रीवास्तव महासचिव के नेतृत्व की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर श्रीवास्तव अध्यक्ष ने नए कार्यकाल में सभा को और अधिक गतिशील बनाने की और विशेष तौर पर युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया।जिन कायस्थ लोगों ने देश समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और उनको यथा योग्य सम्मानित किया जाएगा। महासचिव विक्रम श्रीवास्तव ने नई योजना बनाने के समय इन सुझावों को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया और सभी को धन्यवाद देते हुए सभा विसर्जित की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा