निठारी लाइब्रेरी में हुआ फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन
सम्वाददाता
नोएडा : निठारी के न्यू कम्युनिटी सेंटर में बनी एसएससीए की लाइब्रेरी में रविवार को फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया. त्रिलोक शर्मा और एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने फीता काटकर कंप्यूटर सेंटर को बच्चों को समर्पित किया. समारोह को संबोधित करते हुए त्रिलोक शर्मा ने कहा कि निठारी गांव के लोगों के यह बेहद सम्मान की बात है कि उनके गांव में 12 साल से लाइब्रेरी चल रही है, जबकि बाकी गांव में अभी ये पुस्तकालय शुरू करने की योजनाएं ही बन रही हैं. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर सेंटर शुरू होने से गांव के बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन हासिल करने का मौका मिलेगा.
एसएससीए के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि
कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को बतौर चीफ गेस्ट शामिल होना था. लेकिन जेवर में व्यस्त होने की वजह से वे शामिल नहीं हो पाए तो उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए कार्यक्रम को संबोधित कर लाइब्रेरी में फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर शुरू होने की बधाई दी. सांसद ने कहा कि आज के जमाने में केवल शिक्षित होना ही काफी नहीं है बल्कि कंप्यूटर में ट्रेंड होना भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे इस लाइब्रेरी को और ऊंचे स्तर तक पहुंचाने में अपना पूरा योगदान देंगे.
लाइब्रेरी में शुरू हुए इस फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में फिलहाल 7 कंप्यूटर सेंटर हैं. इनमें से 6 कंप्यूटर सेट नवरत्न फाउंडेशन की से दान में दिए गए हैं. जबकि एक कंप्यूटर सेट निठारी की पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा की बड़ी बहू ने डोनेट किया है. इस सेंटर में 7- 7 बच्चों के रोजाना तीन बैच शुरू किए जाएंगे. जिन्हें 6 महीने के बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी. उनकी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद फिर 21 नए बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा.
सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष एस एस सीए ने बताया कि निठारी कांड में मारे गए बच्चों की याद में बनी इस लाइब्रेरी में फिलहाल सवा सौ बच्चे रोजाना पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. वहां पर स्कूल न जाने वाले छोटे बच्चों के लिए साक्षरता कक्षाएं चलाई जा रही हैं. साथ ही छठी से दसवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना 2 घंटे की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की फ्री कोचिंग क्लास भी चल रही हैं. लाइब्रेरी में करीब 3 हजार किताबों का स्टॉक है, जो विभिन्न जगहों से दान के रूप में इकट्ठी की गई हैं.