सेक्टर 122 में उत्सवी माहौल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
नोएडा
भारतीय योग संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया. *श्रीमती सीमा गर्ग एवं श्रीमती ललिता चौहान* जो सेक्टर 122 में भारतीय योग संस्थान के संस्थापक हैँ के देख रेख में विभिन्न योग आसन एवं प्राणायाम कराया गया जो बीपी, शुगर, थाइरोइड, यादास्त,पूर्ण स्वास्थ्य के लिये उपयोगी होगा। ऐसे तो योग में 908 आसन होते है पर आज करीब 50 आसन का अभ्यास सेक्टर के 100 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया. ब्रजेश शुक्ला ने भी करवाये विभिन्न उपयोगी आसन.
कुछ लोग समूह में शीर्षासन का भी अभ्यास किया.
योग दिवस का शुरुआत न्यायमूर्ति एस आर यादव एवं डॉ उमेश शर्मा, अध्यक्ष , आरडब्लूए द्वारा दीपक जला कर किया गया एवं सरस्वती वंदना स्वर कोकिला रेखा एवं चन्द्रवती द्वारा गाया गया.
गीता सिंह का योग पर गीत सबको भाया.
आवासीय कल्याण संघठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि कुछ उपस्थित साधकों ने तो प्रतिज्ञा भी लिया कि
जिस घर में योग नहीं होता वहाँ बेटी या बेटे की शादी नहीं करेंगे.