मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती
धौलाना, हापुड़
मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सुनीता गार्डन, ग्राम नंदपुर, धौलाना हापुड़ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई
इस अवसर पर संस्थापक के .पी. सिंह की पौत्री श्याम दीवानी हीरत शिशौदिया द्वारा महाराणा प्रताप व श्याम भजन के कार्यक्रम का लोगों ने काफी आंनद उठाया. इस भजन कार्यक्रम में क्षत्रिय सम्राट सिंगर उपेंद्र राणा , मन्नू शर्मा , अमित शर्मा ,सुधीर नंदपुरिया एवं अखिल गोस्वामी का भरपूर सहयोग रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशांत शिशौदिया ब्लॉक प्रमुख धौलाना एवं विशिष्ट अतिथि इंदु प्रकाश पी. सी. एस अधिकारी रहे.
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित उपेन्द्र राणा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , शैलेंद्र राणावत , कौशलाधीश , सुरेंद्र मुन्ना , हिमांशु राणा , बड़े भाई मण्डल अध्यक्ष योगेश राणा , मण्डल महामंत्री अभिषेक तोमर , मूलचंद नंबरदार , हरपाल शिशौदिया , सुभाष शर्मा , देवपाल शिशौदिया , भाई मोनू राणा , बड़े भाई ADGC ओमपाल राणा , राजेंद्र प्रधान , रघुराज सिंह ,धीरज राणा व सह सचिव मोहन राणा समेत सैंकड़ों की संख्या में माताएँ बहनें एवं सगे उपस्थिति थें ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निशांत शिशौदिया व विशिष्ट अतिथि इंदु प्रकाश ने संस्था के कार्यों की सराहना की एवं श्याम दीवानी हीरत शिशौदिया के द्वारा किए गए महाराणा के गुणगान को भी बहुत सराहा ।
इस अवसर पर संस्था द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात संस्था के अध्यक्ष गिरीश शिशौदिया एवं महासचिव संजय शर्मा ने उपस्थित सभी भाई बहनो का आभार प्रकट किया एवं ग्राम नंदपुर में संस्था द्वारा पूर्व निर्मित द्वार पर अगले वर्ष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापित करने के लिए सहयोग की भी अपील की।
मालूम हो कि यह संस्था वर्ष 2018 से साठा चौरासी क्षेत्र में निरंतर सामाजिक उत्थान के कार्य जैसे गरीब लड़कियों की शादी , सर्दियों में कम्बल वितरण , स्वस्थ्य एवं नेत्र जांच के निशुल्क कैंप लगवाना इत्यादि करती आ रही है।