95 हजार छात्र छात्राएं हुए आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी में शामिल, उड़ीसा के अंजुमन दास देश भर में पहले स्थान पर

 



उत्तर प्रदेश के आरव कश्यप दूसरे तथा पश्चिम बंगाल की हबीबा यासमीन तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली। उड़ान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर  आयोजित आनलाइन आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 95 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने भागीदारी की है। इस आनलाइन प्रश्नोत्तरी में उड़ीसा के अंजुमन दास देश भर में पहले स्थान पर रहे जबकि उत्तर प्रदेश के आरव कश्यप दूसरे तथा पश्चिम बंगाल की हबीबा यासमीन तीसरे स्थान पर रहे।

             उड़ान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इसी वर्ष आजादी के पर्व 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर थी। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आनलाइन थी और इसमें देश की आजादी के इतिहास से संबधित 30 प्रश्न पूछे गये थे जिनके उत्तर देने की अधिकतम सीमा 10 मिनट थी। बिना किसी सरकारी व कारपोरेट सहयोग के आयोजित यह प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के लिये पूरी तरह निशुल्क थी। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से जहां छात्र छात्राओं ने भागीदारी की वहीं आस पास के देशों के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। 

       आज उड़ान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट के अध्यक्ष संजय टुटेजा ने आज आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये । उन्होंने बताया कि उड़ीसा के सीएसपुर निवासी अंजुमन दास को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है जबकि उत्तर  प्रदेश के पिलखुवा निवासी आरव कश्यप को दूसरा तथा पश्चिम बंगाल के मरनाई निवासी की हबीबा यासमीन को तीसरा स्थान मिला है। इसके अलावा छह सांत्वना व प्रोत्साहन पुरुस्कारों का भी एलान किया गया है। सांत्वना व प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त करने वालों में उत्तरप्रदेश के पिलखुवा की दीक्षा तोमर, पश्चिम बंगाल कोलकाता के भास्कत मित्रा, केरला के अन्ना डोमिनिक, उड़ीसा के संबलपुर निवासी श्रूति प्रफुल्ला रथा, आन्ध्रप्रदेश के तिरुपति निवासी सुजाता चवन तथा दिल्ली के रोहिणी निवासी नितिन गोयल शामिल है। संजय टुटेजा के अनुसार संस्था जल्द ही छात्र छात्राओं के लिये अगले क़्विज की भी शुरुआत करेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा