गदर - 2 फिल्म को पुरे देश में घोषित किया जाए टैक्स फ्री : रामदास आठवले

 





नई


दिल्ली। । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि गदर -2  फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाए और साथ ही देश के सभी राज्यों में अविलंब  टैक्स फ्री फिल्म घोषित किया जाना चाहिए ।

 फिल्म  के निर्माता एवं  निर्देशक अनिल शर्मा के कार्यालय में भेट कर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष .रामदास आठवले ने फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों को ऐतिहासिक सफलता  के लिए बधाई दी  ।

श्री आठवले ने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े लोगो के समस्याओं के समाधान एवं सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा बालीवुड को सहयोग प्रदान किए जाने के लिए शीघ्र ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ  बैठक भी करेगे ।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि गदर  - 2 फिल्म के माध्यम से  राष्ट्र प्रेम  की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया गया है और पूरे देश की जनता में फिल्म  को लेकर उत्साह है इसलिए देश के सभी राज्यों को फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए।

 श्री आठवले ने आगे कहा कि आने वाले समय में फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयत्न करूँगा ।

 केंद्रीय मंत्री आठवले कहा कि सिनेमा जगत से जुड़े लोगो की समस्याओं के निस्तारण के लिए शीघ्र ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी , उपमुख्यमंत्रीगण, देवेंद्र फडणवीस, मअजीत पवार के साथ फिल्म जगत के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा ।

इस अवसर पर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अनिल शर्मा ने रामदास आठवले जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री आठवले जी हमेशा फिल्म जगत से जुड़े लोगो को सहयोग देते है ।इस अवसर फिल्म कलाकार उत्कर्ष शर्मा , सिमरन कौर , अली खान , किशोर मासूम सहित फिल्म जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल