सेक्टर 71 में योगाचार्य एस बी त्यागी की अध्यक्षता में कराया गया योग का अभ्यास


नोएडा : आज  21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ए -ब्लॉक सेक्टर 71 में योगाचार्य श्री एस बी त्यागी, श्री सुरेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में योग का अभ्यास कराया गया।


ब्लाक के निवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। 

ए ब्लाक निवासी श्री हरपाल  सिंह के अनुसार आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे , अपने ब्लॉक -ए के निवासियों के साथ ,अपने पार्क में योगाभ्यास में सम्मिलित होने का अवसर मिला । संचालक  योगी श्री शशि भूषण त्यागी द्वारा  कराये गये योग एवं प्राणायाम का १.५ घंटे का प्रोग्राम अभूतपूर्व एवं प्रशंसनीय रहा. श्री त्यागी जी से अपनी टीम के साथ  योग व प्राणायाम का संदेश व राष्ट्रीय सनातन संदेश देने का कार्य बड़े स्तर पर करने का प्रयास करने की आशा करता हूँ. 

 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद