ईशान म्यूजिक कालेज के ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन " महफिल " का आयोजन

 नोएडा 

अमर उजाला और नोएडा लोकमंच के संयुक्त तत्वाधान में ईशान म्यूजिक कालेज के ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन " महफिल " का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन में विनोद पांडे के हास्य का खूब रंग जमाया और होली के विभिन्न पहलुओं को रंग-बिरंगे शब्दों में लपेट कर पेश किया सभी कवियों ने खूब हंसी ठिठोली और वीर रस की कविताएं भी प्रस्तुत की जिन्हें सुनकर श्रोता गदगद हो गए और हॉल तालियों से गूंज गया महफिल की अध्यक्षता डॉ प्रभात कुमार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने की तथा नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम को सभा अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार महेश सक्सेना मृत्युंजय कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन प्रारंभ किया कवि सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना और तभी से कविताओं का रंग जम गया। 

इस कवि सम्मेलन में हास्य कवि विनोद पांडे,       शैदा अरई ( कुमार संजय), बाबा कानपुरी, बबीता पांडे, सपना एहसास, पूजा कौशिक,अजय मिश्र दबंग   ने काव्य पाठ किया। डा प्रभात कुमार ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में कवि की प्रतिभा और असीमित  क्षमता का उल्लेख किया और स्वरचित कविता भी प्रस्तुत कर श्रोताओं को आश्चर्य चकित कर दिया। 




महेश सक्सेना ने भी अमर उजाला के इस प्रयास को खूब सराहा और शुभकामनाएं दीं। अन्य सभी काव्य प्रस्तुतियों को श्रोताओं से खूब प्रशंसा और सराहना मिली।अजय मिश्र दबंग की वीर रस भरी कविताओं ने दर्शकों को खड़े होकर अभिनंदन करने को बाध्य कर दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल