नोएडा कार्निवल में उमड़ी भीड़, सस्ते एवं गुणवत्ता वाली वस्तुओं की भरमार





नोएडा स्टेडियम में कोरोना आपदा के बाद पहले शानदार और बड़े कार्निवल का आयोजन

नोएडा। सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में क्रिसमस एवं न्यू ईयर कार्निवल में शनिवार को खासा भीड़ रही। छुट्टी वाले दिन तमाम लोग पूरे परिवार के साथ कार्निवल में पहुंचे और सामानों की खरीद- फरोख्त की। बच्चों ने वाटर पार्क में जमकर मस्ती की।

गौरतलब है कि कोरोना आपदा के बाद यह पहला शानदार और बड़े कार्निवल का आयोजन किया गया है। कार्निवल में प्रवेश के लिए बनाया गया डिजनी वर्ल्ड प्रवेश द्वार सभी आने वालों का मन मोह लेता है। उदासीन हुए लोगों के लिए इस कार्निवल में मनोरंजन एवं खाने-पीने के आकर्षक स्टाल लगाए हुए हैं। स्टॉलों पर पहुंच कर नोएडा शहर के लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं और सस्ते व गुणवत्ता वाले सामानों की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। कार्निवल में डेढ़ सौ से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा उच्च स्तर के ड्रैगन झूले एवं डायनासोर पार्क, वाटर पार्क मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्निवल के मैनेजर रविशंकर ने बताया कि यहां पर साफ सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। बच्चों के लिये वाटर पार्क एंवं मिनी कार रेसिंग कोट अपनी ओर आकर्षित करता है। तीन दर्जन से अधिक लगे फास्ट फूड के स्टाल आने वाले लोगों को दुविधा में डाल देते है। प्रवेश के लिए कम दर पर टिकट रखी गई है। कार्निवल में पूरे भारत से शिल्पकार आए हुए हैं जो अपनी वस्तुओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूद दुकानदारों मेें ग्राहकों की संख्या ठीक मिलने पर उत्साह बना हुआ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल