विश्व विकलांग दिवस पर निःशुल्क अंतर विद्यालय ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
नोएडा
सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट द्वारा पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 दिसम्बर को नोएडा स्टेडियम सेक्टर स्थित साइड लॉन टेनिस ग्राउंड में विश्व विकलांग दिवस पर निशुल्क अंतर विद्यालय ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन समय 8:30 प्रातः से 2 बजे दोपहर तक किया गया है जिसमे नोएडा , एन. सी. आर. के लगभग 45-50 विद्यालयों से नामित टीम के लगभग 450-500 बच्चे भाग ले रहे हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात शिल्पकार पद्म भूषण, पद्म राम वंजी सुतार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. इस कार्यक्रम में श्रीमती हर्ष इन्दर लूम्बा आर्टिस्ट, महेश सक्सेना प्रमुख समाज सेवी, रजनीश वर्मा ACP, नीरज टंडन , प्रिंसिपल पंचशील बालक कॉलेज व् अन्य गण मान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. निर्णायक मंडल में जाने माने आर्टिस्ट श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा अग्रवाल व के. आसिफ रहेंगे.
विजेताओं को ट्राफी व् सभी बच्चों को प्रमाण पत्र आदि भी प्रदान किया जायेगा.
सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट ने बताया कि हमारी संस्था सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट एक पंजीकृत गैर सरकारी संस्था है, जो बिना किसी लाभ के शहर में पछले 11 वर्षों से गरीब स्कूली बच्चों के निशुल्क शिक्षा, खेल कूद व् संस्कृतिक विकास के क्षेत्र में उनके विकास व् उत्थान के लिए प्रयासरत है. हमारी संस्था बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को उभारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिता, कार्यक्रम व जागरूकता गोष्ठी अदि आयोजित करती रहती है.