नवरात्रि के दौरान नोएडा दवा बैंक में सुबह व शाम की परामर्श सेवा शुरू, दो डॉक्टर प्रतिदिन बैठेंगे

 नोएडा लोक मंच के सामाजिक उपक्रम नोएडा दवा बैंक के सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में

नवरात्रि के शुभ अवसर पर रोगियों के लिए परामर्श सेवा की  शुरुआत 

नोएडा 

नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि नोएडा दवा बैंक की स्थापना नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से   सेक्टर 12 स्थित बारातघर में की गई थी।अब इस परिसर में निशुल्क दवा वितरण के साथ साथ कुशल व अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा सुबह व शाम की परामर्श सेवा शुरू कर दी गई है। इसमे सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक डॉ अनूप गुप्ता  और शाम को 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक डॉ राजेन्द्र प्रसाद  अपनी सेवाएं दे रहे हैं । परामर्श के बाद डॉक्टरों की सलाह पर दवा भी दवा बैंक से निशुल्क मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान शुगर मरीजों की शुगर जांच की सुविधा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। इसका लाभ जरूरतमंद को अधिक से अधिक पहुंचे यही हमारी कोशिश व लक्ष्य है। इसके साथ साथ एक्यूप्रेशर के जरिये भी लोगों का इलाज किया जाएगा। शुक्रवार को दवा बैंक व परामर्श सेवा बन्द रहेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद