नवरत्न का शीत कवच अभियान अनवरत जारी

 नो


एडा 

आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को कडकडाती ठंड से बचाव के लिए चलाये जा रहे शीत कवच अभियान के छठे चरण में नवरत्न अपने अहम सहयोगी मंगलमय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर नोएडा से करीब 130 किलोमीटर दूर  मथुरा के ब्लाक नौहझील के गाँव में स्थित मुसमुना गाँव के श्री हरिप्रसाद भूदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 200 बालिकाओं को गर्म स्वेटर्स उपहार स्वरूप प्रदान किये गये. 

इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ कल्याणम की संस्थापिका श्रीमति अनजना अंजुम, मंगलमय संस्थान के टुन टुन राय, प्रोफेसर शिखा अग्रवाल, प्रोफेसर पूजा गौतम, प्रोफेसर अनुज कश्यप और नितिन श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा जी एवम प्रबंधक गिरिराज किशोर जी उपस्थित थे और अपने हाथों से सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये. 

विद्यालय में करीब 700 बच्चे पढते हैं और ज्यादातर अत्यंत गरीब परिवार से आतें हैं. *यहाँ आकर भारत के देहातों के असली तस्वीर दिखाई पड़ी. नोएडा से 108 किलोमीटर बाजना मोड तक तो यात्रा ठीक लेकिन बाजना मोड़ से गाँव तक 22 किलोमीटर नापने में दिन में तारे नजर आ गये,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल