नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में जनरल विपिन रावत को सैकड़ों छात्रों ने दी श्रद्धांजलि,

सैन्य अधिकारियों ने किया साझा अपने अनुभव 





नोएडा 

नोएडा लोकमंच की तरफ से नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में बृहस्पतिवार की शाम को भारतीय चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक अग्रवाल और नोएडा सेक्टर 37 अरुण विहार स्थित विपिन रावत की पड़ोस में रहने वाली निकिता डागर ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका  को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।

भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक अग्रवाल ने बताया कि सितंबर 21 में ही उन्होंने बिपिन रावत को अपने संस्था के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था, जिसमें वह आए भी थे और उनसे काफी देर तक बातें होती रही वह सहज व सरल स्वभाव के थे। भारतीय सेना के आधुनिकीकरण का श्रेय उन्हें जाता है वे ऐसे योद्धा थे जो देश के बारे में सोचते थे।

 इस अवसर पर सेक्टर 37 अरुण विहार से आई निकिता डागर ने बताया कि बिपिन रावत और उनके परिवार के साथ पड़ोसी होने के नाते करीबी रिश्ता रहा है। उनका फ्लैट नम्बर 1334 था। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को करीब से समझने का मौका मिला। उनके अंदर फैसले लेने की अद्भुत क्षमता थी, उन्होंने सिखाया था कि अहंकार कभी नही करना।

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि देश में एक ऐसे सच्चे सपूत को खो दिया जिसे अभी बहुत काम करना था उनके काम ने नौजवानों को बहुत प्रेरित किया है भारतीय सेना के बदलाव में जितना काम विपिन रावत ने किया है इससे सेना का मनोबल बढ़ा है

 इस अवसर पर पब्लिक लाइब्रेरी के सैकड़ों छात्रों ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में विभा बंसल,  प्रदीप बोरा ,इंदिरा चौधरी, गोपाल माहेश्वरी, मनीषा, राकेश व गणेश आदि मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल