गोवा विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी का समर्थन करेगी आरपीआई - रामदास आठवले

 •     गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने समर्थन देने पर रामदास आठवले  का  आभार जताया।

नईदिल्ली /पणजी । रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  राज्यमंत्रीरामदास आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ)आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर  भाजपा का समर्थन करेगी।

 भाजपा मुख्यालय में गोवा भाजपा अध्यक्ष   सदानंद तनवड़े के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए आठवले  ने कहा कि गोवा की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को आरपीआई  ने पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है।  रामदास आठवले  ने कहा कि गोवा में दोबारा से बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।  

.रामदास आठवले  ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली  केंद्र सरकार ने जनकल्याण की दिशा में  देशभर में कई बेहतर कदम उठाए हैं, जिसका फ़ायदा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। श्री आठवले ने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 


ने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए बड़े निर्णय लिए है और साथ ही राज्य के सभी निवासियों को सरकारी योजनाओं का फायदा मिला है ।
    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थन देने पर गोवा भाजपा प्रमुख तनवड़े जी ने .रामदास आठवले का आभार जताया और कहा कि  आरपीआई के  समर्थन से चुनाव में और अधिक मजबूती मिलेगी ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती