दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी आरपीआई

नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  रामदास आठवले ने कहा कि वर्ष 2022 के होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और दिल्ली नगर निगम में अपनी उपस्थित दर्ज कराएगी ।

श्री आठवले ने  उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और जन समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करें ।

सफदरजंग रोड स्थित  शिविर कार्यालय में आरपीआई दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए आरपीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से अब्बास मालिक  मेयर भी रह चुके हैं और पार्टी का  स्वर्णिम अतीत रहा है इसलिए आने वाले निगम चुनाव में उसको एक बार फिर से दोहराने की जरूरत है ।

श्री अठावले ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में सभी क्षेत्रों में रणनीति बनाकर सशक्त प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अथक प्रयास करना चाहिए ।

श्री अठावले ने यह भी कहा कि 1 बूथ टेन यूथ का फार्मूला बनाकर अभी से सभी क्षेत्रों में काम शुरू कर दें और स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करें इससे आम जनमानस में पार्टी युप्रत्याशी के पक्ष में एक सकारात्मक भूमिका तैयार होगी। बैठक के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग सहित दिल्ली प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एवं संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे. 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी