भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी दिल्ली जिला परिषद की तरफ से पानी की गंदी आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन

  नई दिल्ली :  आज आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी दिल्ली जिला परिषद की तरफ से पानी की गंदी आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन


किया गया और ज्ञापन सौंपा गया और 4 दिन का का समय दिया गया और कहा कि अगर 4 दिन तक पानी की आपूर्ति को ठीक नहीं किया गया तो एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा । इस प्रदर्शन को पूर्वी दिल्ली जिला के सचिव डॉक्टर केहर सिंह जी ने संबोधित किया और क्षेत्रीय विधायक व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय मैं अपने संबोधन में कहा कि हम पिछले साढे 4 महीने से लगातार पानी खराब की शिकायत जल बोर्ड के अधिकारियों और उपमुख्यमंत्री को भेज रहे हैं । हमें हर बार आश्वासन दिया जाता है की जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करवा लिया जाएगा ।लेकिन उसके बाद भी आज तक की पानी की आपूर्ति गंदी और बदबूदार की जा रही है । इसलिए आज यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया और जमकर आम आदमी पार्टी खिलाफ नारेबाजी की ।
        अंत में अखिल भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य के सचिव शशि कुमार गौतम ने प्रदर्शन को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा आम आदमी पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह व्यवहार करने लगी है क्योंकि जिस सोच के साथ उस पार्टी को लोगों ने भारी बहुमत के साथ इस उम्मीद के साथ भेजा था की आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे लेकिन यह लोग भी उन्हीं की तरह एसी ऑफिसों में बैठने के आदी हो चुके हैं जो कि जनता की बात को सुनने को तैयार नहीं है ।
        इस सभा को पूर्वी दिल्ली महिला फेडरेशन की सचिव कामरेड प्रिया डे वह पूर्व एआईएसएफ कि दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष कामरेड शशि कुमारी, पूर्वी दिल्ली AIYF के सचिव आकाश लोधी, रमेश, रज्जाक, राजेश कुमार तिवारी संभू पंडित जी और उनके साथ सैकड़ों साथियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
          अंत में ज्ञापन सौंपा गया जिसके बाद मनीष सिसोदिया के प्रतिनिधियों ने यह आश्वासन दिया 4 दिन के भीतर पानी की नई लाइन बिछा दी जाएंगी और बाकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल