*एमसीडी कर्मचारियों के बकाए का तत्काल भुगतान करे केजरीवाल सरकार: रामदास आठवले*


नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया( आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य  मंत्री  रामदास आठवले ने एमसीडी के कर्मचारियों के बकाए भुगतान के लिए केजरीवाल सरकार से अपील की है। कहा है कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान होने तक आरपीआई लगातार धरना-प्रदर्शन करेगी। 

मिटो रोड पर आरपीआई दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते   हुए.रामदास आठवले ने कहा कि  केजरीवाल सरकार को एमसीडी स्टाफ के बकाए वेतन का तत्काल भुगतान करना चाहिए।  सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों का तत्काल वेतन मिलना चाहिए और जब तक केजरीवाल सरकार यह मांग नहीं पूरी करती तब तक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अलग-अलग दिनों में धरना प्रदर्शन करती रहेगी। 

आरपीआई ने आज धरना प्रदर्शन मिंटो रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के कैंपस में आयोजित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमसीडी की आर्थिक बदहाली के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। वेतन बकाए का भुगतान न होने से कर्मचारी परेशान हैं। इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए नहीं तो दिल्ली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बहुत बड़ा आंदोलन करेगी। 

इस मौके पर आरपीआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा  मेहताब बेग सहित दिल्ली प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा