संक्रमण बढ़ा , सावधान हो जाइए नवंबर 15, 2020 • Snigdha Verma अब तक 20,336 पॉजिटिव,19,042 की अस्पताल से छुट्टी, 1,221 का इलाज जारी नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 182 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 125 लोगों ने अपने हौसले से कोरोना को परास्त कर दिया। जिले में महामारी की चपेट में आने से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 182 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20,336 हो गया है। जबकि 125 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 19,042 हो गई है।