योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण
ईश्वरप्राप्ति ही जीवन का लक्ष्य हो, इसके लिए क्रियायोग ही सर्वोत्तम साधना : अध्यक्ष वाईएसएस व एसआरएफ़ स्वामी चिदानन्द गिरि एस एन वर्मा नोएडा : वाईएसएस व एसआरएफ़ के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द गिरि के दिव्य सत्संग से नोएडा आश्रम का वातावरण आज और अधिक शांतिमय और आनंदमय हो गया। स्वामी चिदानंद के “क्रियायोग की रूपान्तरकारी शक्ति” विषय पर आयोजित इस प्रेरणादायक आध्यात्मिक सत्संग में पधारे सभी साधक दिव्य ज्ञान से आनंदित दिखाई पड़े। सत्संग में उन्होंने कहा कि ईश्वरप्राप्ति ही मनुष्य के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए इसके लिए क्रियायोग ही सर्वोत्तम साधना व मार्ग है। सत्संग का आरंभ कॉस्मिक भजनों से हुआ। तदोपरांत योगदा के उपाध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद गिरि ने अध्यक्ष स्वामी चिदानंद का स्वागत फूलों की माला पहना कर किया।योगदा सत्संग सोसाइटी के महासचिव स्वामी ईश्वरानंद गिरि मंच का संचालन कर रहे थे। उन्होंने स्वामी चिदानंद की दिव्य जीवन यात्रा से श्रोतागणों को परिचय कराया। वाईएसएस व एसआरएफ़ के संस्थापक और गुरु परमहंस योगानंद का स्मरण करते हुए स्वामी चिदानंद ने बताया कि गुरु जी बोला था कि परमपिता परमेश्वर और महान ग