जिले में अब तक 22,111 पॉजिटिव

जिले में अब तक 22,111 पॉजिटिव, - 20,745 ने कोरोना को हराया, 1285 का इलाज जारी, अब तक 81 की मौत


नोएडा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कोशिशें अभी जमीन पर उतरती नहीं दिख रही हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 97 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना को हराने वाले 160 लोग अपने-अपने घरों को चले गए। इस बीच, कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। इसके साथ ही महामारी की चपेट में आकर जिले में मरने वालों की तादाद 81 हो गई है।


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 97 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 22,111 हो गया है। जबकि 160 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 20,745 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 81 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1285 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा