गंदगी पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ सख्त, कई प्रतिष्ठानों पर लगाया जुर्माना

सेक्टर-18 में कोटक सिक्योरिटीज, कोटक बैंक पर 5000 और हल्दीराम पर सवा लाख जुर्माना


नोएडा। सेक्टर 18 में कचरे को सड़क और कॉरिडोर में फेंकने वाल कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के निर्देश पर ओएसी इंदु प्रकाश, सहायक परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने सेक्टर-18 में निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर कचरे को सड़क और कॉरिडोर में फैलाने पर जुर्माना लगाया। अफसरों ने उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने अन्य दुकानदारों को भी जागरूक किया और कचरे को सड़क पर न डालने का अनुरोध किया।


ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को पहले पायदान पर लाने के लिए कृत संकल्प हैं। इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। उसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर-18 में कचरे को सड़क और कॉरिडोर में फैलाने पर कई प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है। इसमें कोटक सिक्योरिटीज पर 5000 रुपये, कोटक बैंक पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया है। हल्दीराम एथेनिक फूड लिमिटेड पर बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों का निर्वहन न करने, सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग न करने, गीले कूड़े को प्रोसेस न करने और कूड़े को कॉरिडोर में फैलाने के कारण उस पर एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल