चिल्ड्रंस डे पर एक दिन का थानेदार बनीं स्कूली छात्राएं

 यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर किया गया आयोजन


नोएडा। नेशनल चिल्ड्रंस डे पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने यूनिसेफ द्वारा संचालित किए गए कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी थानों में स्कूली छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन का थानेदार बनाया।


पुलिस मुख्यालय के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद छात्राओं का हौसला बढ़ाना था। अंतर्राष्ट्रीय चिल्ड्रंस डे के अवसर पर यूनिसेफ और यूपी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति को जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाकर इनका हौसला बढ़ाया गया। शुक्रवार की सुबह जनपद के सभी थानों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपद के सभी थानों में छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन का थानेदार बनाया। जिन स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया, उन्हें पुलिस की ओर से की जाने वाली सभी कार्रवाई के बाबत जानकारी दी गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल