अधिग्रहीत भूमि पर तत्काल कब्जा लें अधिकारी : ऋतु माहेश्वरी
गलत रिपोर्ट देने पर तहसीलदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश
नोएडा। सेक्टर-145 के विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और उनमें आ रही बाधाओं समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों को पूरा कराने और भूमि अधिग्रहण के लिए नियमानुसार कार्रवाई न करने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने गलत रिपोर्ट देने पर तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ ने कहा कि सेक्टर-145 में जो भूमि अधिग्रहीत की गई है और ग्राम समाज की जिस भूमि के पुनर्ग्रहण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, उस पर तत्काल कब्जा लिया जाए। उन्होंने सिविल और जल विभाग को निविदा फाइनल कर तत्काल सेक्टर में मेंटेनेंस का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि सिविल एवं जल विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि जो पॉकेट क्लीयर है, उनमें इन कार्यों को दो से ढाई माह के भीतर पूरा करा दिया जाए। उन्होंने विद्युत यांत्रिकी विभाग को भी निर्देश दिए कि वह अभी से समानांतर परीक्षण कर विद्युत संबंधित कार्यों को कराने का प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में एसीईओ, प्राधिकरण के भूलेख विभाग, सिविल विभाग, जल विभाग, नियोजन विभाग व विद्युत और यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।