ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने बिहार चुनाव में जारी कि 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बिहार चुनावों के लिए 52 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसमें बाल्मीकि नगर से अनवर अंसारी बाघाह से शशि कुमार गुप्ता नोटन से मोहम्मद नायाब मोला नरकटिया से मो. यासिर सिद्धकी गोविंदगंज से अब्दुल शम्स कल्याणपुर से मोहम्मद फिरोज आलम पिपरा से मोहम्मद शेख नवाब मधुबन से मोहम्मद हसमत उल्ला खान मोतिहारी से मनीष कुमार ढाका से राजेश जायसवाल सीहोर से मोहम्मद इमामुद्दीन सिद्दीकी सुरसंद से मोहम्मद मुन्ना खान बजपट्टी से राजीव कुमार रुनिसैदपुर से विशाल प्रसाद बेलसंद से आदित्य कुमार सिंह हरलखी से बजरंगी यादव खजौली से विनोद प्रसाद सिंह विसीफी से इंजीनियर मेराज हुसैन मधुबनी से अखिलेश कुमार मिश्रा झंझारपुर से राम लखन यादव फुलपारस से मुकेश मांझी लखुआ से सत्य प्रकाश सिंह निर्मली से रंजन कुमार पिपरा से विपुल सिन्हा सुपौल से मोहम्मद महमूद आलम त्रिवेणीगंज से सुनैना देवी छतरपुर से पप्पू सिंह नरपतगंज से मौलाना इस्माइल कासमी फॉर्बेसगंज से मोहम्मद गयासुद्दीन अहमद अररिया से मोहम्मद हामिद खान जोकिहट से एडवोकेट कोसर आलम बहादुरगंज से मोहम्मद शमीम अख्तर ठाकुरगंज से मोहम्मद नसीर सेख से किशनगंज से मौलाना तहसीन कासमी को कोचाधामन से जावेद हुसैन अमोर से अफरीन अमन कस्बा से अब्दुल मन्नन रूपाली से किरण कुमारी धमधा से सरला कुमारी पूर्णिया से महजबीन बानो कटिहार से आयशा परवीन कड़वा से मौलाना एमएम चतुर्वेदी बलरामपुर से मोहम्मद आफताब बारसोई मनिहारी से अंजलि सोरेन बरारी से सागीर आलम वैसी से आरिफ नेसर धमधा से मोहम्मद जफरुद्दीन बनकिपुर से राकेश कुमार दरभंगा से मो. इरशाद मनेर से सुशील यादव शेरघाटी से मोहम्मद वसीम बनमकी से अर्जुन पासवान को पार्टी ने टिकिट जारी किया है। चुनाव समिति कि बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा कि पार्टी दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी करेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा