एफआईआर के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी

 मांगें न माने जाने पर दी थी धर्म परिवर्तन की धमकी 


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा 12 सफाईकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में बुधवार को सफाईकर्मी भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल पर बैठे बबलू पारचा और संजय धीमान ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी और मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक अनशन जारी रहेगी।


गौरतलब है कि सफाईकर्मी नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने तथा मोबाइल एप से कार्यस्थल की लोकेशन भेजने के विरोध में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। बीते दिनों मांग न माने जाने की स्थिति में सफाई कर्मियों ने धर्म परिवर्तन किए जाने की धमकी दी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार की रात नोएडा प्राधिकरण ने थाना सेक्टर-20 में 12 सफाईकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे दूसरे सफाईकर्मी बेहद गुस्से में हैं। 


मंगलवार को संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष बबलू पारचा और संजय धीमान भूख हड़ताल पर बैठ गए। बबलू पारचा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं और सफाईकर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर जय प्रकाश पाठक, रवि गहलोत, सुनील, सचिन जीनवाल, संजय गहलोत, सोनू धीमान, दिनेश वाल्मीकि आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती