ढाई हजार कंपनियों ने जमा नहीं कराया कर्मचारियों का पीएफ

कोरोना काल में 1.60 लाख लोगों ने पीएफ की 442 करोड़ की राशि निकाली


नोएडा। कोरोना काल के दौरान नोएडा की लगभग ढाई हजार कंपनियों ने कर्मचारियों की पीएफ की राशि जमा नहीं कराई है। यह आंकड़े अगस्त तक के हैं। 


क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 सुशांत कण्डवाल ने बताया कि साल-2020 में एक जनवरी से 31 मार्च के बीच तकरीबन 70 हजार लोगों ने लगभग 218 करोड़ की जमा राशि निकाली। जबकि लॉकडाउन पीरियड के दौरान ये आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 31 अगस्त तक लगभग एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने 442 करोड़ से ज्यादा की राशि निकाली है। 


भविष्य निधि विभाग के ये आंकड़े साफ तौर पर इस बात का सबूत है कि एक ओर पैसे की किल्लत के चलते जहां उद्योगों पर ताले लटक गए हैं। वहीं कर्मचारियों को पीएफ के पैसे का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल